Advertisment

Angry Shani Dev Signs and Reasons: इस वजह से हो जाता है शनिदेव का भयंकर क्रोध जागृत, व्यक्ति का ऐसा करना सिर्फ गलती नहीं होता है विनाशक अपराध

Angry Shandi Dev Signs and Reasons: बहुत सारे लोग जाने या अनजाने में कुछ ऐसे कार्य करते हैं, जिसके कारण उन पर शनि देव की वक्र दृष्टि पड़ने लगती है. उस व्यक्ति के गलत कर्म और व्यवहार से श​नि देव नाराज हो जाते हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
Angry Shandi Dev Signs and Reasons

व्यक्ति का ऐसा करना जगा देता है शनिदेव का भयंकर क्रोध ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Angry Shandi Dev Signs and Reasons: शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि देव के लिए समर्पित होता है. शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करने से न सिर्फ साढ़ेसाती, ढैय्या या फिर शनि दोष से राहत पा सकते हैं बल्कि शनि के सकारात्मक प्रभाव से जीवन में धन और सफलता की भी प्राप्ति कर सकते हैं. लेकिन बहुत सारे लोग जाने या अनजाने में कुछ ऐसे कार्य करते हैं, जिसके कारण उन पर शनि देव की वक्र दृष्टि पड़ने लगती है. उस व्यक्ति के गलत कर्म और व्यवहार से श​नि देव नाराज हो जाते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन से कार्य हैं जो बनते हैं शनिदेव के क्रोध का कारण और क्या है उनके क्रोध के संकेत. 

यह भी पढ़ें: Nagkesar Upay: नागकेसर के फूल से करें ये उपाय, बिजनेस में तरक्की और आर्थिक स्थिति में सुधार पाएं

शनि देव के नाराज होने के संकेत
1. जब आपके बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं.
2. जब आप बात बात में झूठ बोलने लगते हैं.
3. आपकी सेहत खराब रहने लगती है.
4. कोर्ट केस के मामलों या वाद विवाद में उलझ जाते हैं.
5. हमेशा मन में बेचैनी और घबराहट रहने लगती है.
6. अचानक धन हानि होने लगता है.

इस वजह से नाराज होते हैं शनि देव
1. जब आप शराब, जुआ आदि जैसी बुरी लतों के शिकार होते हैं.
2. आप दूसरों के प्रति छल, कपट की भावना रखते हैं.
3. दूसरे से घृणा करने और चोरी करने से भी शनि देव नाराज होते हैं.
4. सफाई कर्मचारी, नौकरों या अपने से नीचे के कर्मचारियों से गलत व्यवहार करने से.

यह भी पढ़ें: Puja-Samagri Upay: बची हुई पूजा-सामग्री को इस तरह करें इस्तेमाल...धन की कमी होगी दूर, हो जाएंगे मालामाल

5. माता पिता और बुजुर्गों का अनादर करने से.
6. अचानक धन हानि होने लगता है.
7. जब आप किसी दूसरे के हक या हिस्से को छीन लेते हैं.
8. रोगी और असहाय लोगों की मदद नहीं करते हैं.

9. जो अपने घरों को गंदा रखते हैं. साफ सफाई समय से नहीं करते हैं.
10. जानवरों विशेषकर कुत्तों को मारने और सताने वालों से भी शनि देव अप्रसन्न रहते हैं.
11. जो लोग व्यभिचारी हैं. ​महिलाओं के प्रति गलत सोच रखते हैं.
12. देवी और देवताओं का अपमान करने वालों पर भी शनि देव नाराज रहते हैं. ऐसे लोग शनि देव के कोप का भाजन बनते हैं.

Shani Dev Shanivar Upay Shani Dosh shani sadhe sati shani dhahiya Signs Of Shani Dev Anger Angry Shandi Dev Signs and Reasons shani dev gets angry due to these reasons
Advertisment
Advertisment
Advertisment