Baba Aniruddhacharya: जो अच्छा करते हैं उनके साथ हमेशा बुरा क्यों होता है? जब एक भक्त ने ये सवाल महाराज अनिरुद्धाचार्य बाबा से पूछा, तो उन्होंने इसका बहुत गहरा और सटीक जवाब दिया है. अपने जवाब में बाबा ने आपके साथ बुरा करने वालों की तुलना कुत्ते से की है और बताया है कि, आखिर हमसे गलती हो कहां रही है? उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा वायरल हो रहा है.
कुत्ते से की बुरे व्यक्ति की तुलना!
दरअसल वीडियो की शुरुआत में बाबा, एक भक्त के सवाल को दोहराते हैं- अच्छा करने वालों के साथ हमेशा बुरा क्यों होता है? फिर वह अपने जवाब में कहते हैं कि, आप एक कुत्ते को रोटी खिलाओ.. मगर ये जरूरी नहीं है कि, इसके बाद वह आपको काटेगा नहीं. उन्होंने कहा कि, भले ही आपने कुत्ते को घर में रखकर नहलाया-धुलाया, खिलाया-पिलाया, मगर इसके बावजूद वो अपना स्वभाव नहीं छोड़ेगा.
संस्कार बताता है स्वभाव
उन्होंने आगे कहा कि, बस जीवन की यही सीधी सी गणित है. हमें सबकी मदद करनी है, सामने वाले से कभी उम्मीद मत रखिए. ये आपका स्वभाव है कि, आप सबकी मदद कर रहे हैं. लेकिन सामने वाले का अपना स्वभाव है, उसके अपने संस्कार है, जिसे आप बदल नहीं सकते. देखिए वीडियो:
वीडियो में आगे महाराज अनिरुद्धाचार्य बाबा मदद और भलाई की सीख देते हुए कहते हैं- जो याद रहा वो भलाई नहीं है. भला कर भूल जाना ही असल भलाई है. इसका फल सीधा इश्वर देंगे.