Annapurna Jayanti 2022: मार्गशीर्ष माह के पूर्णिमा तिथि के दिन अन्नपूर्णा जयंति मनाने की परंपरा है.वहीं इस साल अन्नापूर्णा जयंति दिनांक 7 दिसंबर 2022 को मनाई जाएगी. कहते हैं, अन्नपूर्णा जयंति के दिन मां पार्वति अन्नपूर्णा के रूप में पृथ्वी पर अपने भक्तों का भरण-पोषण करने के लिए अवतरित हुई थी. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि अन्नपूर्णा जयंति का शुभ मुहूर्त क्या है, क्या उपाय करना चाहिए, कि आपके घर मां अन्नपूर्णा वास करें और घर की सुख-शांति बनी रहे.
अन्नपूर्णा जयंति का शुब मुहूर्त क्या है?
हिंदू पंचांग में मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि दिनांक 7 दिसंबर 2022 को सुबह 08:01 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 8 दिसंबर 2022 को सुबह 09:37 मिनट पर होगा.
अन्नपूर्णा जयंति के दिन बनने जा रहा है साध्य योग
दिनांक 8 दिसंबर 2022 को अन्नपूर्णा जयंति का साध्य योग बन रहा है. इस दिन आप कोई मांगलिक कार्य करवाने की सोच रहा हैं, तो यह दिन बेहद खास है.
अन्नपूर्णा जयंति का शुभ पूजा मुहूर्त कब है?
अन्नपूर्णा जयंति के दिन पूजा का तीन शुभ मुहूर्त बन रहा है.
पहला मुहूर्त- दिनांक 7 दिसंबर को सुबह 07:00 से लेकर 08:22 मिनट तक रहेगा.
दूसरा शुभ मुहूर्त-दिनांक 7 दिसंबर को दोपहर 12:30 से लेकर 01:53 मिनट तक रहेगा.
तीसरा मुहूर्त- दिनांक 7 दिसंबर को दोपहर 01:53 मिनट से लेकर 03:16 मिनट तक रहेगा.
अन्नपूर्णा जयंति के दिन करें ये उपाय
1-अन्नपूर्णा जयंति के दिन सुबह स्नान कर चूल्हे की पूजा करें और जब रोटी बनाएं तो उसमें से तीन रोटी अलग निकाल लें, जिसमें से पहला रोटी गाय को खिलाएं, दूसरा रोटी कुत्ते को खिलाएं और तीसरा रोटी कौए को खिलाना शुभ होता है. इससे आपके घर कभी अन्न की कमी नहीं होगी.
2-इस दिन महीने में एक बार गरीब या किसी ब्राह्मण को अनाज दान करें, इससे घर में धन की कमी नहीं होगी.
3- इस दिन चावल की खीर जरूर बनाएं और परिवार के साथ खाएं. इससे आपसी प्रेम बढ़ता है.
ये भी पढ़ें-Vastu Shastra 2022: घर में लगाएं इस रंग की घड़ी, शुरू हो जाएगा अच्छा वक्त!
4-अन्नपूर्णा जयंति के दिन सात अनाज पक्षियों को खिला दें, इससे आपके घर दरिद्रता कभी नहीं आएगी.