Annapurna Jayanti 2022 : दिनांक 8 दिसंबर 2022 दिन गुरुवार यानी की आज मार्गशीर्ष माह के पूर्णिमा तिथि को अन्नपूर्णा जयंती है. इसी तिथि में मां पार्वती ने सृष्टि का भरण-पोषण करने के लिए अन्नापूर्णा का स्वरूप धारण कर पृथ्वी पर अवतरित हुई थी. आज के दिन जो व्यक्ति रसोईघर की पूजा करता है, उसे अन्न की कभी नहीं होती है और उस व्यक्ति के ऊपर हमेशा मां अन्नपूर्णा की कृपा बनीं रहती है. तो आइए जानते हैं, अन्नपूर्णा जयंती का शुभ मुहूर्त कब है,पूजा का समय क्या है, पूजा विधि क्या है, ये सब हम आपको अपने इस लेख में विस्तार से आपको बताएंगे.
अन्नपूर्णा जयंती का शुभ मुहूर्त क्या है.
मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि आज सुबह 09:37 मिनट तक रहेगा.वहीं इस शुभ मुहूर्त में साध्य योग और शुभ योग दोनों बन रहा है, साध्य योग कल दिनांक 9 दिसंबर 2022 को 03:12 मिनट तक रहेगा.
शुभ योग कल दिनांक 9 दिसंबर 2022 को 03:12 मिनट तक रहेगा.
क्या है अन्नपूर्णा जयंती के पूजा विधि
अन्नपूर्णा जयंती का शुभ पूजा मुहूर्त सुबह 7 बजे से लेकर 08:23 मिनट तक रहेगा.
वहीं इस अन्नपूर्णा जयंती का अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त शाम 05:24 मिनट से लेकर शाम 07:07 मिनट तक रहेगा.
ये भी पढ़ें-Thursday Mantras 2022 : गुरुवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप, सुख-ऐश्वर्य में होगी बढ़ोतरी
इस विधि से करें पूजा, धन-धान्य में होगी बढ़ोतरी
1.सबसे पहले रसोई घर और चूल्हे की सफाई करें और फिर गंगाजल से छिड़काव करें.
2.रसोईघर में मां अन्नपूर्णा का वास होता है, इसलिए रसोईघर में सप्तधान्य रखके अन्नपूर्णा मां की तस्वीर रखें और फिर कलश स्थापित करें.
3. मां अन्नपूर्णा को फूल, फल, अक्षत, धूप, दीप, मिठाई से पूजा करें, इसके बाद चूल्हे को टीका लगाएं और चुल्हे की पूजा करें.
4.चूल्हे की पूजा करने के बाद खीर बनाएं और मां अन्नपूर्णा को भोग लगाएं, फिर प्रसाद सबको बांट दें.
5.पूजा कर लेने के बाद मां अन्नपूर्णा से प्रार्थना करें, कि घर में सदैव उनकी कृपा बनीं रहे और कभी अन्न-धन की कमी न हो.