Advertisment

Apara Ekadashi 2023: जानें कब है अपरा एकादशी, इस दिन भूलकर भी न करें काम

हिंदू पंचांग में हर साल ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन अपरा एकादशी का व्रत रखा जाता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Apara Ekadashi 2023

Apara Ekadashi 2023( Photo Credit : social media )

Advertisment

Apara Ekadashi 2023 : हिंदू पंचांग में हर साल ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन अपरा एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, जिससे व्यक्ति के दुख और पीड़ा दूर हो जाते हैं. आपको बता दें इस बार अपरा एकादशी दिनांक 15 मई दिन सोमवार को रखा जाएगा. अब ऐसे में इस दिन कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जिन उपायों को करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है और व्यक्ति के सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में एकादशी व्रत के बारे में बताएंगे, साथ ही इस दिन कौन से उपाय करना शुभ होता है. 

ये भी पढ़ें - Viprit Rajyoga 2023: 12 साल बाद बनने जा रहा है विपरीत राजयोग, इन 4 राशि वालों को होगा लाभ

जानें कब है अपरा एकादशी 
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि दिनांक 15 मई को रात 02 बजकर 46 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 16 मई को रात 01 बजकर 03 मिनट तक रहेगा. इस व्रत का पारण दिनांक 16 मई को सुबह 06 बजकर 41 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. 

जानें क्या है पूजा विधि 
1.इस दिन तामसिक आहार और बुरे विचार मन में आने न दें. 
2. इस दिन अपने दिन की शुरुआत भगवान कृष्ण के पूजा के बिना न करें. 
3. एकादशी के दिन चावल खाने से बचें और सब्जियों का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
4. एकादशी के दिन बाल और नाखुन काटने से बचें. इस दिन सुबह  देर तक न सोएं. 

जानें पूजा विधि
अपरा एकादशी पर भगवान श्रीहरि विष्णु को गंगाजल से स्नान कराए. फिर श्रीहरि को चंदन, फूल, तुलसी की माला, पीले वस्त्र, कलावा, फल आदि चढ़ाएं. भगवान विष्णु को खीर का भोग लगाएं. उसके बाद धूप और दीप जलाकर आसन पर बैठें. फिर तुलसी माला से विष्णु गायत्री मंत्र का जाप करें. 

करें ये उपाय
इस दिन भगवान श्री हरि की प्रतिमा को पंचामृत और गंगाजल से स्नान कराएं. फिर उनकी पूजा करने के बाद उनकी आरती कर इस मंत्र का जाप करें. 
'ऊं नमो नारायणाय या ऊं नमो भगवते वासुदेवाय'  

news-nation news nation videos news nation live tv apara ekadashi 2023 Apara ekadashi vrat katha apara ekadashi ka mahatva apara ekadashi benefits
Advertisment
Advertisment
Advertisment