Apra Ekadashi 2023 : सनातन धर्म में एकादशी तिथि का बहुत ही खास महत्व है. जिनमें से अपरा एकादशी को विशेष माना जाता है. ये एकदाशी ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को आती है. इस एकादशी को अपला एकादशी भी कहते हैं. इस बार ये एकदाशी दिनांक 15 मई दिन सोमवार को मनाई जाएगी. यह एकादशी सिद्धिदायक गुणों से परिपूर्ण होती है. अब ऐसे में इस दिन कुछ मंत्रों के जाप के बारे में बताया गया है, जिसे करने से भगवान विष्णु जल्द प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के जीवन में आ रही आर्थिक तंगी से भी मुक्ति मिल जाती है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में अपरा एकादशी के दिन कुछ मंत्रों के जाप के बारे में बताएंगे, साथ ही विष्णु स्तुति क्या है.
ये भी पढ़ें - Palmistry 2023 : अपने अंगुलियों के बीच के अंतर से जानें अपना भविष्य
अपरा एकादशी पर करें इन मंत्रों का जाप, भगवान जल्द होंगे प्रसन्न
1. विष्णु मूल मंत्र
ॐ नमोः नारायणाय॥
2.भगवते वासुदेवाय मंत्र
ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय॥
विष्णु गायत्री मंत्र
ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि. तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥
3. श्री विष्णु मंत्र
मंगलम भगवान विष्णुः, मंगलम गरुणध्वजः.
मंगलम पुण्डरी काक्षः, मंगलाय तनो हरिः॥
विष्णु स्तुति
शान्ताकारं भुजंगशयनं पद्मनाभं सुरेशं
विश्वाधारं गगन सदृशं मेघवर्ण शुभांगम् .
लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं
वन्दे विष्णु भवभयहरं सर्व लौकेक नाथम् ॥
यं ब्रह्मा वरुणैन्द्रु रुद्रमरुत: स्तुन्वानि दिव्यै स्तवैवेदे: .
सांग पदक्रमोपनिषदै गार्यन्ति यं सामगा: .
ध्यानावस्थित तद्गतेन मनसा पश्यति यं योगिनो
यस्यातं न विदु: सुरासुरगणा दैवाय तस्मै नम: ॥
ये भी पढ़ें - Mahesh Navami 2023: महेश नवमी के दिन जरूर करें उपाय, भगवान भोलेनाथ होंगे प्रसन्न
भगवान विष्णु के मंत्र जाप से होगा लाभ
अपरा एकादशी के दिन विष्णु स्तुति करने और इन मंत्रों का जाप करने से खास लाभ होता है. इस दिन भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा भी अवश्य करें. इससे आर्थिक तंगी जैसी समस्याओं से आपको मुक्ति मिल जाएगी और घर में खुशहाली बनी रहेगी.