Apra Ekadashi Uapy 2023 : अपरा एकादशी से एक दिन पहले कर लें ये उपाय, आरोग्य की होगी प्राप्ति

हिंदू पंचांग में दिनांक 15 मई दिन सोमवार को अपरा एकादशी मनाई जा रही है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Apra Ekadashi Uapy 2023

Apra Ekadashi Uapy 2023 ( Photo Credit : social media )

Advertisment

Apra Ekadashi Uapy 2023 : हिंदू पंचांग में दिनांक 15 मई दिन सोमवार को अपरा एकादशी मनाई जा रही है. ये ज्येष्ठ माह की पहली एकादशी है, इसे भद्रकाली और अचला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से शुभ फल का प्राप्ति होती है और व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. इस बार अपरा एकादशी व्रत का पारण दिनांक 16 मई दिन मंगलवार को सुबह 06 बजकर 41 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति से अनजाने में कोई गलती हो जाती है, तो उसका प्रायश्चित करने के लिए अपरा एकदाशी सबसे शुभ मानी जाती है. अगर आपके घर कोई लंबे समय से बीमार है, तो अपरा एकादशी के दिन कुछ उपायों से व्यक्ति को मुक्ति मिल जाएगी. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में अपरा एकादशी के दिन किए गए कुछ उपायों के बारे में विस्तार से बताएंगे. 

जानें क्या है अपरा एकादशी का महत्व 
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि अपरा एकादशी का व्रत जो व्यक्ति रखता है, उस व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. 

इस दिन करें ये महाउपाय 

1. तुलसी दल  के इन उपायों को करें
भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है, इसलिए अपरा एकादशी के दिन तुलसीदल नहीं तोड़ना चाहिए और ना ही उसमें जल चढ़ाना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि मां तुलसी भी निर्जला व्रत रखती हैं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं और धन आगमन के सभी रास्ते खुल जाते हैं. 

2. पीपल के पेड़ के पास जलाएं दीपक 
अगर किसी व्यक्ति को कोई गंभीर परेशानी है और उससे मुक्ति पाना चाहते हैं, तो अपरा एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं और उस समय विष्णु सहस्त्रनाम का जाप अवश्य करें. इससे पूर्वज जल्द प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को गंभीर बीमारी से मुक्ति मिल जाती है. 

3.  हल्दी की गांठ से करें ये का उपाय
अगर आप नौकरी और व्यापार में तरक्की पाना चाहते हैं तो अपरा एकादशी के दिन साबुत हल्दी की दो गांठें भगवान विष्णु को चढ़ाएं और ओम केशवाय नमः मंत्र का एक माला जाप अवश्य करें. इससे नौकरी और व्यापार में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी और आपको जल्द लाभ होगा. 

Ekadashi Vrat Apra Ekadashi Uapy 2023 apra ekadashi 2023 apra ekadashi upay apra ekadashi vrat 2023 apra ekadashi vrat ke fayde apra ekadashi tithi
Advertisment
Advertisment
Advertisment