April 2023 Calendar : जानें अप्रैल माह में कब-कब है त्योहार, यहां है पूरी जानकारी

भारत में हर दिन किसी न किसी धर्म से जुड़ा हुआ है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
April 2023 Calendar

April 2023 Calendar( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

April 2023 Calendar : भारत में हर दिन किसी न किसी धर्म से जुड़ा हुआ है. सप्ताह का सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. अब साल 2023 के अप्रैल महीने की बात की जाए, इस महीने में कई बड़े-बड़े त्योहार, व्रत या फिर संत महापुरुषों की जयंति मनाई जाएंगी. इस माह में जहां एक तरह एकादशी, प्रदोष व्रत, अमावस्या, पूर्णिमा है, तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय तृतीया, गंगा सप्तमी, ईस्टर और ईद जैसे पर्व मनाए जाएंगे. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख के जरीए अप्रैल में आने वाले सभी त्योहारों के बारे में विस्तार से बताएंगे. 

ये भी पढ़ें - Kamada Ekadashi Vrat Katha: इस दिन पढ़ें ये व्रत कथा, भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न

जानें कब है हनुमान जयंति और चैत्र पूर्णिमा
हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि दिनांक 06 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस पवित्र तिथि को हनुमान जयंति भी मनाई जाएगी. अब ऐसे में इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु, चंद्र देव और हनुमान जी की पूजा करने से पुण्यफल की प्राप्ति होती है. 

जानें कब-कब है एकादशी 
अप्रैल माह की शुरुआत एकादशी से ही हो रही है. दिनांक 01 अप्रैल को कामदा एकदाशी के साथ व्रत की शुरुआत हो रही है. उसके बाद दिनांक 16 अप्रैल को वरुथिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. 

जानें कब है अक्षय तृतीया 
हिंदू पंचांग में वैशाख माह के शुक्लपक्ष में आने वाली तृतीया को बहुत ही शुभ माना जाता है. इसे अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है. इस पावन तिथि पर भगवान परशुराम, नर-नारायण की भी जयंति मनाई जाती है. 

इस दिन है सीता नवमी 
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी के नाम से जाना जाता है. इस दिन ऐसी मान्यता है कि देवी सीता पृथ्वी पर प्राक्टय हुईं थी. इस साल सीता नवमी दिनांक 29 अप्रैल को मनाया जाएगा. 

यहां है अप्रैल माह का कैलेंडर 

01 अप्रैल 2023 : कामदा एकादशी, अप्रैल फूल दिवस
03 अप्रैल 2023 : सोम प्रदोष व्रत (शुक्लपक्ष)
04 अप्रैल 2023 : महावीर जयंती
06 अप्रैल 2023 : चैत्र पूर्णिमा व्रत, हनुमान जयंती
09 अप्रैल 2023 : संकष्टी चतुर्थी, ईस्टर
11 अप्रैल 2023 : गुरु तेग बहादुर जयंती
14 अप्रैल 2023 : मेष संक्रांति, बैशाखी, डॉ. अंबेडकर जयंती
16 अप्रैल 2023 : वरुथिनी एकादशी
17 अप्रैल 2023 : प्रदोष व्रत (कृष्णपक्ष)
18 अप्रैल 2023 : मासिक शिवरात्रि
20 अप्रैल 2023 : वैशाख अमावस्या
22 अप्रैल 2023 : अक्षय तृतीया, ईद-उल-फितर
25 अप्रैल 2023 : शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती
27 अप्रैल 2023 : गंगा सप्तमी
28 अप्रैल 2023 : दुर्गाष्टमी व्रत, बगलामुखी जयंती
29 अप्रैल 2023 : सीता नवमी

news nation videos news nation live Sita Navami 2023 न्यूज़ नेशन की रिपोर्ट Hanuman Jayanti 2023 April 2023 Vrat Festival List April 2023 Vrat Festival April 2023 Vrat and Festival Festivals in April 2023 Festival Calender in April 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment