अक्षरधाम मंदिर में केजरीवाल पूरे कैबिनेट संग करेंगे दीपावली की पूजा

दिल्ली के मुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट इस बार घर पर दिवाली नहीं मनाएगी. मुख्यमंत्री का परिवार और कैबिनेट के सभी मंत्री अक्षरधाम मंदिर में लक्ष्मी पूजन करेंगे.

author-image
Sunil Mishra
New Update
arvind kejriwal

अक्षरधाम मंदिर में केजरीवाल पूरे कैबिनेट संग करेंगे दीपावली की पूजा( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट इस बार घर पर दिवाली नहीं मनाएगी. मुख्यमंत्री का परिवार और कैबिनेट के सभी मंत्री अक्षरधाम मंदिर में लक्ष्मी पूजन करेंगे. कार्यक्रम में दिल्ली की जनता को जोड़ने के लिए दीपावली पूजन का पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, इस बार दीपावली पर हम सभी दिल्लीवासी मिलकर एक साथ लक्ष्मी पूजन करेंगे. मैं अपने सभी मंत्रियों के साथ दीपावली, 14 नवंबर की शाम 7 बजकर 39 मिनट पर अक्षरधाम मंदिर में लक्ष्मी पूजन करूंगा.

दीवाली की रात दिल्ली कैबिनेट द्वारा अक्षरधाम मंदिर में लक्ष्मी पूजन का लाइव फीड भी उपलब्ध होगा. मुख्यमंत्री ने कहा, इस दौरान सभी लोग अपने घरों में टेलीविजन ऑन कर हमारे साथ एक ही स्वर में लक्ष्मी पूजन करेंगे. उन्होंने कहा, दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है, अगर हम पटाखे जलाते हैं, तो हम अपनी, अपने परिवार और पूरे दिल्ली के लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करेंगे.

दिल्ली में इस वक्त कोरोना और प्रदूषण दोनों का कहर छाया हुआ है. इस स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली के लोग और दिल्ली सरकार मिलकर प्रयास कर रहे हैं. प्रदूषण की वजह से कोरोना की स्थिति ज्यादा खराब हो रही है. हर साल इन दिनों में प्रदूषण होता है, क्योंकि पराली जलने का धुआं दिल्ली की तरफ आता है.

केजरीवाल ने कहा, दुख की बात यह है कि पिछले कई सालों से पराली जलने से यह प्रदूषण हो रहा है, लेकिन उन सरकारों ने अपने किसानों के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पराली के समाधान के लिए दिल्ली सरकार ने बहुत अच्छा कदम उठाया है. दिल्ली के लोगों और दिल्ली सरकार ने पूसा इंस्टिट्यूट के साथ मिलकर पराली का एक समाधान दिया है कि अब पराली जलाने की जरूरत नहीं है. पूसा इंस्टीट्यूट ने एक केमिकल बनाया है, अगर पराली पर उस केमिकल का छिड़काव कर दें, तो करीब 20 दिन के अंदर पराली खाद में बदल जाती है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछली बार हम लोगों ने दीपावली के समय पटाखे नहीं जलाने की सौगंध खाई थी. दीपावली पर पूरी दिल्ली के लोगों ने मिलकर कनॉट प्लेस के अंदर दीपावली मनाई थी. हम लोगों ने वहां पर लाइट शो रखा था और दिल्ली के सभी लोग कनॉट प्लेस आए थे. सीएम ने कहा कि इस बार भी हम सब लोग मिलकर दीपावली मनाएंगे, लेकिन किसी भी हालत में पटाखे नहीं जलाएंगे.

Source : IANS

arvind kejriwal एमपी-उपचुनाव-2020 अरविंद केजरीवाल Deepawali Laxmi Puja Diwali 2020 akshardham temple अक्षरधाम मंदिर Deepawali 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment