Advertisment

Ashadha Month 2022 First Pradosh Vrat, Puja Muhurt and Rahukal: 26 जून को रखा जाएगा आषाढ़ महीना का पहला प्रदोष व्रत, जानें पूजा मुहूर्त और राहुकाल

Ashadha Month 2022 First Pradosh Vrat, Puja Muhurt and Rahukal: आषाढ़ माह का पहला प्रदोष व्रत कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाएगा जो कि 26 जून दिन रविवार को पड़ेगा. रविवार को पड़ने के कारण यह रवि प्रदोष व्रत होगा.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
asadh month 01

26 जून को रखा जाएगा आषाढ़ महीना का पहला प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Ashadha Month 2022 First Pradosh Vrat, Puja Muhurt and Rahukal: त्रयोदशी तिथि के दिन ही प्रदोष व्रत रखा जाता है. त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष काल में शिव जी के साथ माता पार्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है. पंचांग के अनुसार, सप्ताह के जिस दिन त्रयोदशी तिथि होती है, उसी के आधार पर प्रदोष व्रत का नाम भी पड़ता है. हिन्दी पंचांग के अनुसार चौथा माह आषाढ़ का महीना 15 जून से आरंभ हो गया है. इस महीने का पहला प्रदोष व्रत कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाएगा जो कि 26 जून दिन रविवार को पड़ेगा. यह आषाढ़ माह का पहला प्रदोष व्रत होगा और रविवार को पड़ने के कारण यह रवि प्रदोष व्रत होगा. जहां रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है वहीं प्रदोष व्रत भगवान शिव को. ऐसे में रवि प्रदोष व्रत रखने से भगवान शिव के साथ-साथ सूर्य की भी कृपा प्राप्त होगी. धार्मिक मान्यता है कि आषाढ़ माह में मंगल की पूजा का शुभ लाभ प्राप्त होता है. आइए जानते हैं आषाढ़ माह केप्रदोष का शुभ मुहूर्त और राहुकाल. 

यह भी पढ़ें: Aashadh Month 2022: आषाढ़ में एकभुक्त व्रत ही है शत्रुओं पर अखंड विजय पाने का एकमात्र उपाय

रवि प्रदोष व्रत तिथि
आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि आरंभ:  26 जून,रविवार,1:09 am 
आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि समाप्त: 27 जून, सोमवार,3: 25am

रवि प्रदोष व्रत पूजा मुहूर्त
प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त आरंभ:  26 जून, रविवार सायं 07:23 मिनट से
प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त समाप्त: 26 जून, रविवार 09:23 मिनट तक 
अभिजित मुहूर्त: 11:56 मिनट से दोपहर 12: 52 मिनट तक

प्रदोष व्रत राहुकाल
प्रदोष व्रत के दिन राहुकाल सायं 05: 38 मिनट से शाम 07:23 मिनट तक है. इस दौरान प्रदोष व्रत की पूजा करना अशुभ माना जाता है.

pradosh vrat 2022 ashadha month 2022 pradosh vrat in ashadha month 2022 ravi pradosh vrat in ashadha month 2022 first pradosh vrat in ashadha 2022 first pradosh vrat in ashadha month 2022 pradosh vrat in ashadha month 2022 tithi pradosh vrat in ashadha mo
Advertisment
Advertisment