Ashwin Masik Shivratri 2023: हर महीने आने वाली शिवरात्रि का खास महत्त्व होता है. इस दौरान कौन से शुभ मुहूर्त बन रहे हैं अगर आपको इसकी जानकारी हो तो आप उस समय कुछ विशेष उपाय कर अपनी बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान आसानी से पा सकते हैं. आपकी शादी नहीं हो रही या नौकरी नहीं मिल रही, नौकरी या व्यापार है लेकिन तरक्की नहीं हो रही या घर के झगड़े खत्म होने का नाम नहीं ले रहे या फिर आपके घर में बीमारियों ने डेरा डाल लिया है तो आप आज मासिक शिवरात्रि की रात ये विशेष उपाय कर इससे छुटकारा पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं अश्विन मास की शिवरात्रि की रात किन उपायों से कौन सी समस्याएं दूर हो सकती हैं.
हिंदू धर्म के अनुसार माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह चतुर्थी तिथि को हुआ था तब से हर महीने आने वाली चतुर्थी को शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है. दांपत्य जीवन में सुख से लेकर जीवन के किसी भी मार्ग में सफलता के लिए आज लोग भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं. इस बार मासिर शिवरात्रि पर शुभ योग बन रहे हैं तो आइए पहले जानते हैं कि ये तिथि कब शुरु हो रही है
मासिक शिवरात्रि की तिथि और शुभ योग
आज गुरुवार, 12 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 53 मिनट से अश्विन मास की शिवरात्रि तिथि शुरु हो रही है जो कल 13 अक्टूबर को रात 9 बजकर 50 मिनट तक रहेगी. इस बीच 3 शुभ योग भी बनेंगे.
ब्रह्म योग - ब्रह्म योग 13 अक्टूबर शुक्रवाक तो सुबह 10 बजे के बाद से शुरु होगा.
शु्क्ल योग - शुक्ल योग 13 अक्टूबर को सुबह 9 बजे के बाद शुरु होगा.
करण योग - शिवरात्रि तिथि के दौरान करण योग का निर्माण भी होगा जिसमें किसी भी नए कार्य की शुरुआत करना उत्तम माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Mythological Story: भगवान शिव ने अपनी पत्नी को क्यों दिया था श्राप, माता पार्वती की पौराणिक कथा
तो आइए अब जानते हैं इस दौरान आपको भगवान शिव के किस उपाय से क्या लाभ मिलेगा.
1. लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है. बुजुर्गों के लिए है.
2. अलसी के फूलों से शिव का पूजन करने पर मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है. आपके कई पाप क्षमा होते हैं.
3. धतूरे के फूल से पूजन करने पर संतान प्राप्ति का सुख मिल सकता है.
यह भी पढ़ें : Mata Parvati Ki Pariksha: मगरमच्छ ने कैसे ली माता पार्वती के कठोर तप की परीक्षा, जानें ये पौराणिक कथा
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)