Vinayak Chaturthi 2023: नवरात्रि के चौथे दिन माता कूष्मांडा के साथ गणपति की खास पूजा अर्चना भी की जाएगी. गणेश जी की पूजा के लिए महीने का ये दिन सबसे उत्तम माना जाता है. हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी कहा जाता है. श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए ये दिन शुभ माना जाता है. अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्खी तिथि यानि विनायक चतुर्थी 18 अक्टूबर 2023 को है. आज की पूजा बच्चों की खुशहाली, तरक्की और धनलाभ के लिए की जाती है. इस बार विनायक चतुर्थी के दिन 5 बेहद दुर्लभ योग बन रहे हैं. जिससे दोगुना लाभ मिल सकता है.
अश्विन शुक्ल चतुर्थी तिथि 17 अक्टूबर 2023, प्रात: 01 बजकर 26 मिनट से शुरु हो रही है जो 19 अक्टूबर 2023, प्रात: 1 बजकर 12 बजे तक रहेगी.
अश्विन विनायक चतुर्थी 2023 शुभ योग
आयुष्मान योग - 18 अक्टूबर, सुबह 9:22 - 19 अक्टूबर, सुबह 8:19
सर्वार्थ सिद्धि - सुबह 6:23 - रात 9:01
रवि योग- सुबह 6:23 - रात 9:01
अमृत सिद्धि योग - सुबह 6:23 - रात 9:01
बुधवार - बुधवार के दिन पड़ने वाली चतुर्थी तिथि बहुत खास होती है, क्योंकि ये दिन गणपति को समर्पित है.
अश्विन माह की विनायक चतुर्थी के दिन पूजा का समय
गणेश पूजा समय - सुबह 10:58 - दोपहर 0:15 (18 अक्टूबर 2023)
विनायक चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन वर्जित है
पौराणिर कथाओं के अनुसार विनायक चतुर्थी के दिन चंद्रमा के दर्शन करना वर्जित बताया गया है. 18 अक्टूबर को चंदोदय समय सुबह 09 बजकर 41 मिनट से होगा रात 08 बजकर 05 मिनट तक माना जाएगा. विनायक चतुर्थी के दिन चंद्रमा सुबह निकलता है लेकिन इस दिन गलती से भी चंद्रमा देखने पर कलंक दोष लगता है. जिसमें बिना गलती के आप झूठे आरोप में फंस जाते हैं. हालांकि कुछ उपाय कर इस दोष से मुक्ति पायी जा सकती है.
अश्विन विनायक चतुर्थी उपाय
धन संपत्ति दिलाने वाला उपाय - घर में आर्थिक स्थिति मजबूत ना हो, धन लाभ चाहते हैं या संपत्ति लेने के बारे में सोच रहे हैं तो अश्विन विनायक चतुर्थी के दिन गणपति जी को सिंदूर अर्पित करें. 21 मोदक का भोग लगाएं और गणेश स्तोत्र का पाठ करें. ऐसा माना जाता है कि इस उपाय से आपके सारे कार्य सिद्ध होते हैं और मनचाह फल मिलता है.
संतान सुख के उपाय - संतान सुख के लिए अश्विन विनायक चतुर्थी के दिन शमी वृक्ष की पूजा करें. मान्यता है कि इससे भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं. इसी के साथ आप इस दिन बप्पा को शमी पत्र चढ़ाएं और ऊं गं गौं गणपतये विघ्न विनाशिने स्वाहा मंत्र का 108 बार जाप करें. मान्यता है जीवन के सभी दुख दर्द दूर होते हैं.
Source : News Nation Bureau