Advertisment

Evil Eye Astrology: क्या आपको घर को भी लगी है किसी की बुरी नज़र, जानें इसे उतारे के टोटेके

Ghar Ki Buri Nazar Kaise Utare:

author-image
Inna Khosla
New Update
ghar ki buri nazar kaise utare

Evil Eye Astrology( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Evil Eye Astrology: अगर आपके घर में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा, पैसे की किल्लत है, शादी नहीं हो रही, बीमारी पीछा नहीं छोड़ रही और आपको लगता है किसी ने आपका सुख चैन छीन लिया है तो हो सकता है आपके घर को बुरी नजर लग गई हो. अगर ऐसा है तो आपको अपने घर को बुरी नजर से बचाने के लि ए क्या करना चाहिए इसके उपाय हम आपको बता रहे हैं. 

नारियल और सुपारी का उपाय

घर को नजर से बचा ने के लि ए एक मंत्रमं बता रही हूं उसे लि ख कर घर के मंदिमं दिर में रखें। साथ में एक नारियल और सुपारी रखें मंत्र है-
।। नमस्‍ते रूद्ररूपा य करि रूपा य ते नम:।।

घर की नेगेटिव एनर्जी दूर करने का उपाय

घर की छत पर लाल झंडी लगाएं ऐसा करने से घर को बुरी नज़र नही लगती, और तो और कोई अनहोनी, कलह से भी बचाव होता है. लाल झंडी को घर की छत पर दक्षिण-पश्चिम कोने में लगाना चाहिए.  इससे आपके घर में कोई भी बुरी शक्ति का असर या प्रभाव नहीं पड़ता.

आपके घर की खुशियों को लगी है बुरी नज़र

अपने घर को बुरी नजर, negative energy से बचाने के लिए घर के मुख्य द्वार के दोनों पिलरों पर स्वास्तिक का चिन्ह  बनाएं. अगर आपको ऐसा लगता है कि किसी को आपके घर की खुशियों से तकलीफ होगी और वो कुछ बुरा ना कर दें तो आप ऐसी स्थिति में घर में गंगा जल का छिड़काव कर सकते हैं. इसके अलावा लोबान का धुँआ भी कर सकते है. इनका positive effect जरूर होता है. हो सकता है सबकुछ ठीक होने में कुछ समय लग जाए. लेकिन श्रद्धा से उपाय करेंगे तो लाभ जरुर मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Buri Nazar Ke Totke: घर और ऑफिस को बुरी नज़र से बचाने के टोने टोटके

इसके अलावा आप एक काला धागा लें और पीली कौड़ी लें. अब पीली कौड़ी को काले धागे में बांध लें और इसे अपने घर के मुख्य द्वार की चौखट पर बांध कर लटका दें. पीली कौड़ी को कालें धागे में बांधकर लटकाने से आपके घर पर और घर की खुशियों पर किसी भी बुरी नजर का प्रभाव नहीं होगा और अगर आपके घर को नजर लग भी गई हैं तो उसके प्रभाव से भी आपके घर को मुक्ति मिल जाएगी

Evil Eye buri nazar Buri Nazar Ke Totke ghar ki buri nazar kaise utare hosue evil eye
Advertisment
Advertisment
Advertisment