Advertisment

Nazar Dosh Upay: संकट में है संतान ? माता-पिता ना हों परेशान, आज ही करें ये उपाय 

Nazar Dosh Upay: क्या आपका बच्चा आपकी नहीं सुनता, हमेशा रोता रहता है या डरा हुआ महसूस करता है तो आप अपने बच्चे की परेशानी को दूर करने के ये उपाय जान लें.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
astrological remedies to remove evil eyes from your baby bachche ki nazar utarne ke upay aur mantra

Nazar Dosh Upay( Photo Credit : freepik.com)

Advertisment

Nazar Dosh Upay: माता-पिता से बच्चों का दुख नहीं देखा जाता, फिर भले ही वो नवजात शिशु हो या फिर बड़ा हो रहा युवक बच्चा. आपका बच्चा जब भी परेशान होता है तो आप भी उसके साथ जरूर परेशान हो जाते होंगे. कई बार बच्चे की परेशानी स्वाभाविक होती है, उम्र के कारण होती है या फिर मेडिकल परेशानी भी हो सकती है लेकिन अगर ऐसा कुछ नहीं है और आपका बच्चा रोता ही रहता है या फिर बहुत परेशान रहता है या फिर डरा डरा महसूस करता है तो आपको इसे समझना चाहिए. हो सकता है आपके बच्चे पर किसी की बुरी नज़र हो. अगर आप चाहते हैं कि आपका नन्हा खूब तरक्की करे. बुरी नज़र से बचकर रहे, उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कान दिखे तो आपको ये उपाय ज्योतिषीय उपाय करने चाहिए. 

ये मंत्र पढ़ते हुए ऐसे बनाएं काला धागा

अगर आपके बच्चे को जल्द किसी की बुरी नज़र लग जाती है तो आप उसे काला धागा पहनाएं. इसे बनाने और पहनाने की सही विधि पहले जान लें. सबसे पहले मार्केट से एक काला रेशमी डोरा लेकर आएं. फिर मंदिर में रखें. और भगवान की पूजा करने के बाद इस मंत्र “ऊं नमोः भगवते वासुदेवाय नमः” का जाप करते हुए उस डोरे में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर सात गांठें लगायें. उस डोरे को बच्चे के गले या कमर में बांध दें. ये उपाय अगर आप किसी भी शुभ मंगलवार या शनिवार के दिन करेंगे तो इससे और लाभ मिलेगा. 

बच्चे के दीर्घायु का उपाय

मंगलवार को बच्चे के सिर पर से कच्चा दूध 11 बार वार कर किसी कुत्ते को शाम के समय पिला दें. बच्चा दीर्घायु होगा. समय-समय पर इस तरह के उपाय बच्चे से करते रहने से परेशानियां आने से पहले ही टल जाती है और बच्चा हमेशा खुश रहता है और तरक्की करता चला जाता है. 

आपका बच्चा आपकी नहीं सुनता ?

अगर संतान की वजह से घर में दिक्कत आ रही तो रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र हो, तब गूलर के वृक्ष की जड़ प्राप्त कर के घर लाएं. इसे धूप, दीप करके धन स्थान पर रख दें. अगर इसे धारण करना चाहें तो सोने के ताबीज में भर कर धारण कर लें. जब तक यह ताबीज आपके पास रहेगी, तब घर में संतान सुख उत्तम रहेगा। आपसे बनेगी...

बच्चों को लेकर उनके मां बाप की परेशानी स्वाभाविक है. लेकिन इस परेशानी को समय से दूर करने में ही समझदारी होती है. अगर आप इन छोटे उपायों को समय रहते कर लेते हैं तो इससे आपके बच्चे पर आने वाले संकट टल जाते हैं और जीवन में वो खुशी के साथ आगे बढ़ता चला जात है. 

यह भी पढ़ें :

Remedies to remove evil eye effects: मिर्ची से नजर कैसे उतारते हैं, जानें ये चमत्कारी टोटके और उपाय

Buri Nazar Ke Totke: घर और ऑफिस को बुरी नज़र से बचाने के टोने टोटके

Buri Nazar Totke: बच्चों की नजर उतारने के 5 अचूक उपाय, बुरी से बुरी नज़र झट से उतारें

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Religion News in Hindi Religion nazar dosh ke upay Nazar Dosh Upay how to remove nazar from baby evil eyes
Advertisment
Advertisment
Advertisment