Astrology 2022 : हथेली पर अर्ध चांद बनने के है बेहद शुभ संकेत, आप भी जानें

हमारे ज्योतिष शास्त्र में हाथों की लकीरें बहुत कुछ बयां करती है

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Palmistry 2022

Palmistry 2022( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Astrology 2022 :  हमारे ज्योतिष शास्त्र में हाथों की लकीरें बहुत कुछ बयां करती है और ये लकीरे हमारे किस्मत और विभिन्न प्रकार की जीवनशैली को दर्शाती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि अगर आपके हाथ में अर्ध चांद बनता है, तो इसका क्या मतलब होता है, हथेली पर अर्ध चांद कैसे बनता है,अर्ध चांद वाले लोगों का स्वभाव कैसा होता है, इनका वैवाहिक जीवन कैसा होता है, कैसे ये दूसरोंं को हमेशा खुश रखते हैं.

कैसे बनता है हथेली पर अर्ध चांद
अगर हमारे हथेली पर अर्ध चांद बनता है तो इसका मतलब हमारे वैवाहिक जीवन से इसका खास संबंध है.बता दें आधा चांद हमारी हथेली के कनिष्ठ उंगली से आकृति बनती है और ये दोनों हथेली पर बनती है और जब आप दोनों हथेली को जोड़ेंगे तब अर्ध चांद बनता हुआ दिखाई देगा.

ऐसे होते हैं अर्ध चांद वाले लोग
-जिनका हथेलियों पर अर्ध्य चांद बनता है, वह लोग बहुत खास होते हैं, उनके अंदर एक अलग प्रकार की आकर्षकता होती है.
-ज्योतिष शास्त्र में मान्यता है कि ऐसे लोग अपने जीवनसाथी से बहुत प्रेम करते हैं.
-इन लोगों का दिमाग काफी तेज होता है,ये किसी भी चीज को बड़ी ही आसानी से समझ लेते हैं, लेकिन अपनी भावनाएं व्यक्त करने में थोड़े पीछे रहते हैं.
-ये लोग हर परिस्थिति में सकारात्मक रहते हैं.
-जिनकी हथेली पर आधा चांद बनता है, उनका वैवाहिक जीवन बहुत सुखद रहता है, उनका झुकाव ससुराल पक्ष की तरफ ज्यादा रहता है.
-इनकी याद्दाश्त बहुत तेज होती है.

Source : News Nation Bureau

hindi news Astrology Uttar Pradesh news hindi news Jyotish palmistry nature palm Bad Time good time
Advertisment
Advertisment
Advertisment