Advertisment

Laxmi Ji Ki Aarti: शुक्रवार को जरूर करें मां लक्ष्मी की ये आरती, धन-दौलत और खुशियों से भर जाएगा घर!

Laxmi Ji Ki Aarti: प्रत्येक शुक्रवार को मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पजा करने के साथ ही उनकी आरती जरूर करनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से जातक को धन-वैभव की प्राप्ति होती है.

author-image
Sushma Pandey
New Update
Laxmi Ji Ki Aarti

Laxmi Ji Ki Aarti( Photo Credit : SOCIAL MEDIA )

Advertisment

Laxmi Ji Ki Aarti:  हिंदू धर्म के अनुसार, शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने से सभी कष्टों से छुटकारा मिल जाता है और धन की देवी की भी कृपा बनी रहती हैं. वहीं कुछ लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हिंदू धर्म में किसी भी देवी-देवता की पूजा करने के बाद आरती भी जरूर की जाती है. ऐसा कहा जाता है कि कोई भी पूजा बिना आरती के अधूरी मानी जाती है. ऐसे में अगर आप  जीवन में धन-दौलत, सुख-समृद्धि चाहते हैं तो आपको  महालक्ष्मी की पूजा के बाद आरती जरूर पढ़नी चाहिए. यहां पढ़िए महालक्ष्मी की पूरी आरती. 

लक्ष्मी जी की आरती 
ॐ जय लक्ष्मी माता मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत
मैया जी को निशदिन सेवत
हरि विष्णु विधाता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।

उमा रमा ब्रह्माणी तुम ही जगमाता
मैया तुम ही जगमाता
सूर्य चन्द्रमा ध्यावत
नारद ऋषि गाता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।

दुर्गा रूप निरंजनी सुख सम्पत्ति दाता
मैया सुख सम्पत्ति दाता
जो कोई तुमको ध्यावत
ऋद्धि-सिद्धि धन पाता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।

तुम पाताल निवासिनि तुम ही शुभदाता
मैया तुम ही शुभदाता
कर्मप्रभावप्रकाशिनी
भवनिधि की त्राता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।

जिस घर में तुम रहती सब सद्गुण आता
मैया सब सद्गुण आता
सब सम्भव हो जाता
मन नहीं घबराता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।

तुम बिन यज्ञ न होते वस्त्र न कोई पाता
मैया वस्त्र न कोई पाता
खान पान का वैभव 
सब तुमसे आता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।

शुभ गुण मन्दिर सुन्दर क्षीरोदधि जाता
मैया सुन्दर क्षीरोदधि जाता
रत्न चतुर्दश तुम बिन कोई नहीं पाता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।

महालक्ष्मीजी की आरती जो कोई नर गाता
मैया जो कोई नर गाता
उर आनन्द समाता पाप उतर जाता
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत
हरि विष्णु विधाता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
।। मैया जय लक्ष्मी माता।।

मां महालक्ष्मी की जय

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Margashirsha Month 2023: मार्गशीर्ष माह के दौरान इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, तब ही बरसेगी भगवान कृष्ण की अपार कृपा

Margashirsha Month 2023: आज से शुरु हुआ मार्गशीर्ष माह, जानें दिसंबर महीने में आने वाले खास व्रत-त्योहार और ग्रह गोचर

Shri Krishna Aur Devi Yamuna: श्रीकृष्ण को समर्पित मार्गशीर्ष माह में क्या है यमुना नदी में स्नान का महत्व

 
 

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion News astro tips Astrology News in Hindi Maa Laxmi ji ki aarti laxmi ji aarti
Advertisment
Advertisment
Advertisment