Moolank Astrology: हर कोई चाहता है कि उसकी शादी एक अच्छे पार्टनर से हो और उनका प्यार हमेशा बरकरार रहे. लेकिन हमेशा ऐसा नहीं हो पाता है. आपने कई बार देखा होगा कि जिससे प्यार होता है उससे शादी नहीं हो पाती और जिससे शादी हो जाए, जरूरी नहीं उससे प्यार भी हो पाए. बस यही वजह है कि लोगों की जिंदगी में परेशानियां आने लगती हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुछ ऐसे मूलांक होते हैं जिनका वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा बीतता है. ऐसा ही एक मूलांक है 3. जो भी लोग 3, 12 , 21 या 30 तारीख को जन्म लेते हैं उनका मूलांक 3 होता है. ऐसे लोगों की बहुत सारी विशेषताएं होती है. तो आइए इस मूलांक के प्यार और शादी के सबंधों के बारे में जानते हैं.
मूलांक 3 वालों का व्यावहार
मूलांक 3 वाले लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. ये लोग स्वभाव के बहुत स्वाभिमानी होते हैं. इन्हें अपने मुताबिक जिंदगी जीना पसंद होता है, इसलिए ये किसी की बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और न ही किसी के आगे झुकते हैं. मूलांक 3 का स्वामी ग्रह बृहस्पति माना गया है. बृहस्पति सभी ग्रहों में सबसे अधिक बलवान होता है. इसलिए मूलांक 3 वालों के नवग्रह बहुत सही चाल में रहते हैं. मूलांक 3 वाले लोग अपनी जिंदगी में हमेशा तत्पर रहते हैं.
मूलांक 3 वालों की लव लाइफ
प्रेम-संबंधों की बात करें तो मूलांक 3 वाले लोग अपने प्यार में तो ज्यादा सफल नहीं हो पाते. लेकिन इनका वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहता है. ऐसे लोग अपने पार्टनर के साथ काफी मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखते हैं और हमेशा उनका साथ देते हैं. लेकिन प्यार के मामले में इन्हें धोखा भी मिलता है. इसलिए ये लोग बहुत नाजुक होकर रिश्तों को निभाते हैं. मूलांक 3 वाले लोग सुखमय वैवाहिक जीवन का आनंद लेते हैं.
मूलांक 3 वालों के संघर्ष
मूलांक 3 वाले लोगों की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी नहीं होती और उन्हें बहुत उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं. ऐसे लोगों को अपने जीवन में काफी संघर्ष भी नहीं करना पड़ता. ये लोग काफी साहसी होते हैं और हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाने में सफल होते हैं. पढ़ाई में भी ये लोग बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)