Advertisment

August 2023 Grah Gochar: बदलने वाली है अगस्त में इन ग्रहों की चाल, इन 5 राशियों को होगा लाभ

August 2023 Grah Gochar: अगस्त के इस त्योहारी महीने में कई ग्रहों का राशि परिवर्तन आपकी ज़िंदगी को चौतरफा प्रभावित करने वाला है. किस राशि पर इसका क्या प्रभाव दिखेगा आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
august 2023 grah gochar rashi parivartan surya shukra mangal budh

August Grah Gochar 2023( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

August 2023 Grah Gochar: कहते हैं ग्रहों की चाल अगर आपकी कुंडली में शुभ चल रही हों तो आप दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करते हैं. अगस्त का महीना त्योहारी महीना कहलाता है. ऐसे में ग्रहों का राशि परिवर्तन आपके जीवन पर जब सुखद प्रभाव डालता है तो आपके त्योहार की खुशियां भी दोगुनी हो जाती हैं. साल 2023 में अगस्त के महीने में शुक्र से लेकर सूर्य, मंगल और बुध के राशि परिवर्तन से कई राशिफल वालों को लाभ पहुंचेगा. उनके लिए ये समय किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा. घर खरीदना चाहते हैं या वाहन लेने की सोच रहे हैं या फिर नया व्यापार शुरु करने वाले हैं तो तैयार हो जाइए, क्योंकि ऐसा समय बार-बार आसानी से नहीं आने वाला. तो आइए जानते हैं किन ग्रहों का राशि परिवर्तन कब हो रहा है और इसका लाभ किन-किन राशिफल के लोगों को मिलेगा. 

अगस्त 2023 का ग्रह गोचर 

- 7 अगस्त को शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन

- 17 अगस्त को सूर्य का राशि परिवर्तन 

- 18 अगस्त को मंगल का राशि परिवर्तन 

- 24 अगस्त को बुध का सिंह राशि में गोचर 

इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से सबसे ज्यादा लाभ मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक और धनु राशि वालों को होगा. 

मेष राशि पर प्रभाव

आपके अच्छे दिन आने वाले हैं. व्यापार करते हैं तो मुनाफा कमाने के दिन आ रहे हैं. इस शुभ समय में समाज में आपका मान सम्मान तो बढ़ेगा ही साथ ही आप भौतिक सुखों को भी अपने जीवन में बढ़ाने वाले हैं. सफलता के लिहाज से ये महीना आपके लिए किसी अच्छे सपने से कम साबित नहीं होगा. आप इस समय अगर अपने भविष्य के लिए भी कोई योजना बनाएंगे तो उसमें भी आपको जल्द ही सफलता हासिल होने के योग बनेंगे. 

यह भी पढ़ें: मिलेगी मोहब्बत.. बढ़ेगी तनख्वाह.. बीमारियां होंगी दूर! 50 साल बाद सूर्य की राशि में बना अनोखा संयोग

मिथुन राशि पर प्रभाव

आप अपने जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य इस दौरान हासिल कर पाएंगे. अपने शिक्षा से आप लाभ पाएंगे. इस समय आपके बॉस की नज़र में आपकी छवि और बेहतर होगी. कुछ भी नया काम आप इस समय शुरु कर सकते हैं. अगर बिज़नेस करते हैं तो ये समय आपको काफी लाभ देकर जाएगा. अगस्त के महीने में अगर आप कहीं घूमने या बिजनेस ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इससे भी आपको खूब फायदा मिलने की उम्मीद है. 

सिंह राशि पर प्रभाव़

आपकी किस्मत बदलने वाली है. करियर में तो आपको सफलता हासिल होगी ही साथ ही आपको चारों ओर से धन लाभ भी मिलेगा. कुछ नया इंवेस्ट कर सकते हैं. इस समय किए आपके इंवेस्टमेंट से आपको अच्छा रिटर्न मिलने की भी उम्मीद है. आपको हर तरह का पारिवारिक सुख तो इस दौरान मिलेगा ही लेकिन भविष्य के लिए आप जो भी योजना बना रहे हैं उसके लिए इस समय आप खूब अच्छा पैसा भी कमाने वाले हैं. इस महीने आपके जीवनसाथी का स्पोर्ट आपके लिए शुभ होगा. 

वृश्चिक राशि पर प्रभाव

मंगल का राशि परिवर्तन होने से वृश्चिक राशि वाले लोगों के दिन बदलने वाले हैं. किस्मत के ताले खुलेंगे. आपकी कुंडली में सितारे आपको शुभ फल देते हुए इस तरह चमकेंगे कि आपकी जिंदगी खुशियों से रोशन हो जाएगी. अगर आपका पैसा कहीं अटका हुआ है तो उसके आने की भी उम्मीद है. अपने भाई या भाई तुल्य के करीब रहना आपको लाभ दिला सकता है. बिज़नेस से जुड़े बड़े फैसले भी आप इसी दौरान लेंगे. 

धनु राशि पर प्रभाव

सफलता आपके कदम चूमने वाली है. तैयार हो जाइए क्योंकि ग्रहों का राशि परिवर्तन आपके जीवन को ऐसी नई राह पर लेकर जाएगा कि फिर आप कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे. रुपये पैसे का लेन देन इस समय आप ना करें. कहीं भी इंवेस्ट करने से पहले सोचें. बिना सोचे समझे कोई फैसला ना करें. आप पैसा कमाने के लिए जो भी कर रहे हैं उसमें आपको लाभ मिलने के योग हैं. अपने दिल की बात पूरी हो जाने के बाद ही किसी से शेयर करें अगर जरुरी है तो . 

Source : News Nation Bureau

mangal gochar rashi parivartan surya gochar 2023 budh gochar Shukra Gochar 2023 august 2023 grah gochar rashi
Advertisment
Advertisment