Never Dispute With These Dangerous People: अक्सर आपने सुना होगा बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि कभी किसी से विवाद मोल नहीं लेना चाहिए. ये बात एक दम सच है. लेकिन आज के दौर में देखा जाए तो व्यक्ति का किसी न किसी के साथ कोई न कोई विवाद होता ही रहता है. जहां छोटे मोटे विवाद सुलत जाते हैं तो वहीं कुछ विवाद इतने बढ़ जाते हैं कि आप जीवन भर पछताने के अलावा कुछ नहीं कर पाते. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे पंगा लेना अर्थात जिनसे विवाद होना आपके जीवन को बर्बाद कर सकता है और आपको पछतावे के घनघोर अंधेरे में धकेल सकता है.
यह भी पढ़ें: Mata Vaishno Devi Aarti: चैत्र नवरात्रि के दौरान मां वैष्णो देवी की करें ये आरती, सारी मनोकामनाएं हो जाएंगी पूरी
मूर्ख व्यक्ति
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कभी भी मूर्ख व्यक्ति से वाद-विवाद नहीं करना चाहिए. इससे न केवल आप अपना समय बर्बाद करते हैं, बल्कि वो आपकी बातों का गलत मतलब लेकर आपकी छवि भी खराब कर सकता है. बेहतर है कि मूर्ख व्यक्ति से दूरी बनाकर ही रखें.
दोस्त
अच्छा और सच्चा दोस्त हर सुख-दुख का साथी होता है. यदि उससे विवाद किया तो आप अपने जीवन में एक बहुत प्यारा और भरोसेमंद रिश्ता खो देंगे. इसके अलावा यदि दोस्त का मन बदल गया तो वो आपके कई राज उजागर करके आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है.
परिजन
अपने मां-बाप, भाई-बहन, पत्नी या बच्चों से कभी ऐसा विवाद न करें कि रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाए या मन में गांठ पड़ जाए. ऐसी गलती आपको जीवन भर का दुख दे सकती है.
गुरु
गुरु का जीवन में बहुत अहम रोल है. वह सुखी और सफल जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन देता है. चुनौतियों से निपटने के तरीके बताता है. आपको ज्ञान देता है. लिहाजा गुरु से कभी विवाद न करें, वरना आप गुरु कृपा से महरूम हो जाएंगे.