Bada Mangal 2023: आज बड़े मंगलवार के दिन जरूर करें इस मंत्र का जाप, जीवन में अचानक आने वाले संकटों से मिलेगी मुक्ति

सभी देवी-देवताओं का एक दिन होता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Bada Mangal 2023

Bada Mangal 2023( Photo Credit : social media )

Advertisment

Bada Mangal 2023: सभी देवी-देवताओं का एक दिन होता है, जो उन्हीं को समर्पित होता है. जिसमें से एक मंगलवार का दिन भी है. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. वहीं, ज्येष्ठ माह की भी शुरुआत हो गई है, जिसमें आने वाले सभी मंगलवार बहुत ही शुभ होता है. इसे बड़ा मंगलवार भी कहा जाता है. बता दें, दिनांक 09 मई को ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल था, अब दिनांक 16 मई को ज्येष्ठ माह का दूसरा मंगलवार है. ऐसा कहा जाता है कि इस माह में जो व्यक्ति भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करता है, उसके जीवन में अचानक आने वाले सभी संकटों से छुटकारा मिल जाता है. अब ऐसे में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण मंत्र है, जिसका बड़े मंगलवार के दिन जाप करना बहुत ही शुभ फलदायी होता है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी के कुछ खास मंत्रों के जाप करने के बारे में बताएंगे. 

ये भी पढ़ें - Jyeshtha Purnima 2023 : इस बार शुभ योग में मनाई जाएगी ज्येष्ठ पूर्णिमा, होगी अपार धन की प्राप्ति

बड़े मंगलवार के दिन करें इन खास मंत्रों का जाप

1. 'ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय
प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।'
आज के दिन इस मंत्र का जाप करने से जीवन में आने वाले संकटों से मुक्ति मिल जाती है. 

2. 'ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय भक्तजनमनः कल्पनाकल्पद्रुमायं दुष्टमनोरथस्तंभनाय प्रभंजनप्राणप्रियाय महाबलपराक्रमाय महाविपत्तिनिवारणाय पुत्रपौत्रधनधान्यादिविधिसम्पत्प्रदाय रामदूताय स्वाहा।'
भगवान हनुमान के इस मंत्र का जाप करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. 

3. 'ॐ हं हनुमते नम:।' 
इस मंत्र का जाप करने से वाद-विवाद, न्यायालय या फिर कोर्ट-कचहरी के मुकदमों में विजय प्राप्ति होती है. 

4.  'ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा।' 
अगर शत्रु भय आपको सता रहा है, तो इस मंत्र का जाप अवश्य करें. 

5. हनुमानजी के इस मंत्र के जाप से भक्तों पर जल्दी हनुमान जी की कृपा बरसती है.
'ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।'
 
6. हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को असाध्य रोगों से मुक्ति मिल जाती है. 
'ॐ नमो भगवते हनुमते नम:।'
 
7. इस मंत्र के जाप से जीवन में हमेशा व्यक्ति को सुख-शांति मिलती है. 
'दुर्गम काज जगत के जेते,
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।' 
 
8. बजरंगबली का यह मंत्र कठिन कार्यों में व्यक्ति को सफल कराता है. 
'अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता,
अस बर दीन जानकी माता।'

9. भगवान हनुमान के इस मंत्र के जाप से धन-धान्य की प्राप्ति होती है.
'ॐ हं हनुमते नम:।' 

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Bada Mangal 2023 Bada Mangal Dates Bada Mangal May Dates Bada Mangal Ke Upay भगवान हनुमान की कृपा पाने के उपाय बुढ़वा मंगल के मंत्र
Advertisment
Advertisment
Advertisment