Bada Mangal 2023: ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार में भूलकर भी न करें ये काम, होगा भारी नुकसान

सनातन धर्म में ज्येष्ठ माह के मंगलवार का दिन बहुत ही खास माना जाता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Bada Mangal 2023

Bada Mangal 2023( Photo Credit : social media )

Advertisment

Bada Mangal 2023 : सनातन धर्म में ज्येष्ठ माह के मंगलवार का दिन बहुत ही खास माना जाता है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इसे बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. वहीं इस माह में आने वाले सभी मंगलवार में आपको खास पूजा-अर्चना करने की आवश्यकता है. इस दिन कुछ ऐसे काम है, जिन्हें करना बहुत ही अशुभ माना जाता है. वरना आपसे भगवान हनुमान नाराज भी हो सकते हैं. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन कौन से ऐसे काम हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें - Shami Ke Upay 2023 : शमी के पेड़ में छिपा है अपार धन, इन उपायों से मिलेगी कर्ज से मुक्ति

बड़े मंगलवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम 
1. बड़े मंगलवार के दिन नमक, मांस-मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए. इस दिन इन चीजों का सेवन करने से आपके जीवन में कई प्रकार की रुकावटें आती है. 
2. इस दिन किसी को भी उधार देने से बचना चाहिए. इससे आपको पैसे वापस मिलने की संभावना नहीं रहती है. 
3. मंगलवार के दिन किसी भी व्यक्ति के लिए मन में बुरे विचार, क्रोध और उपशब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए. 
4. बड़े मंगल के दिन उत्तर दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए. ये बहुत ही अशुभ माना जाता है. साथ ही इस दिन पश्चिम दिशा में भी यात्रा करने से बचना चाहिए. लेकिन अगर आप यात्रा कर रहे हैं, तो जानें से पहले गुड़ का सेवन अवश्य करें. 
5. हनुमान जी को लाल रंग बेहद प्रिय है. इस दिन सफेद या फिर काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. 
6. हनुमान जी बहुत ब्रह्मचारी हैं, अब ऐसे में इस दिन पूजा करते समय महिलाओं को हनुमान जी को गलती से भी नहीं छूना चाहिए. महिलाएं न तो हनुमान जी तिलक लगाएं और न ही वस्त्र चढ़ाएं. आप हनुमान जी के चरणों में सिर्फ दीप जलाएं.  

इस दिन इन मंत्रों का जरूर करें जाप 

1. ओम ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्। ओम हं हनुमंताय नम:.
ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
हनुमान जी के सिद्ध मंत्र: भय नाश के लिए
ॐ हं हनुमंते नम: ,
ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।
महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

2. संकट दूर करने के लिए मंत्र
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा!

3. कर्ज से मुक्ति के लिए मंत्र
ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।

news nation videos news nation live news nation live tv Bada Mangal 2023 Bada Mangal 2023 date Bada Mangal mistakes Budhwa Managal
Advertisment
Advertisment
Advertisment