Bada Mangal 2023: आने वाले बड़े मंगल पर ऐसे करें बजरंगबली को प्रसन्न, जानें पूजा विधि

हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार का बहुत ही खास महत्व है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Bada Mangal 2023

Bada Mangal 2023( Photo Credit : social media )

Advertisment

Bada Mangal 2023: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार का बहुत ही खास महत्व है. ज्येष्ठ माह में इन मंगलवार को बड़ा और बुढ़ा मंगल भी कहा जाता है. वहीं मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. इस दिन जो व्यक्ति पूरे विधि-विधान के साथ हनुमान जी पूजा करता है, उसके सभी दुख दुर हो जाते हैं. अब ऐसे में इस दिन कुछ उपायों के बारे में बताया गया है , जिन्हें करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती है और हनुमान जी की कृपा भी बनी रहती है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि बड़ा मंगलवार कब-कब है और इस दिन किस विधि से पूजा करना शुभ माना जाता है और इस दिन किन मंत्रों का जाप करना शुभ साबित होता है. 

ज्येष्ठ माह में तारीख में पड़ेगा बड़ा मंगल , जानें 
ज्येष्ठ महीने पहला बड़ा मंगल दिनांक 09 मई 2023
ज्येष्ठ महीने दूसरा बड़ा मंगल दिनांक 16 मई 2023
ज्येष्ठ महीने तीसरा बड़ा मंगल दिनांक  23 मई 2023
ज्येष्ठ महीने चौथा बड़ा मंगल दिनांक 30 मई 2023

बड़े मंगल पर करें ये उपाय
1. बड़े मंगल के दिन आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी की विधि पूर्वक पूजा करें.
2. बजरंगबली की पूजा में सिन्दूर अर्पित करें. ऐसा माना जाता है कि इससे आर्थिक समस्या दूर होती है और धन के योग बनते हैं.
3. अगर आप नौकरी में तरक्की पाना चाहते हैं तो बड़ा मंगलवार के दिन हनुमान जी को पूजा के दौरान उन्हें पान का बीड़ा चढ़ाएं. इससे कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग बनते हैं. सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए इस दिन हनुमान जी को गुलाब का फूल केवड़े के इत्र के साथ अर्पित करें. 

बढ़े मंगलवार के दिन करें इस मंत्र का जाप 
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय
प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।

क्यों मनाते हैं बड़ा मंगल 
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महाभारत काल में भीम को अपने बल पर घमंड हो गया था. तब उस समय हनुमान जी ने मंगलवार के दिन बूढ़े वानर का रूप धारण करके भीम के घमंड को तोड़ा था. वहीं, एक और पौराणिक कथा में ऐसा कहा जाता है कि जब भगवान श्री राम वन में विचरण कर रहे थे, तब उनका हनुमान जी से मिलन इसी दिन ही हुआ था.

news-nation hanuman ji न्यूज़ नेशन news nation live tv Bada Mangal 2023 Bada Mangal Dates Bada Mangal May Dates Lord Hanuman Blessings
Advertisment
Advertisment
Advertisment