Advertisment

Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह दूसरे बड़े मंगल पर जरूर करें इस स्तुति का पाठ, सभी दुःख-संकट काट देंगे हनुमान जी

Sankat Mochan Stuti Lyrics In Hindi: ज्योतिष की मानें तो दूसरे बड़े मंगल पर हनुमान जी की पूजा करने के बाद इस स्तुति का श्रद्धा-भाव के साथ पाठ करने से संकट मोचन आपके सभी दुःख-संकट काट देंगे.

author-image
Sushma Pandey
New Update
Sankat Mochan Stuti Lyrics In Hindi

Sankat Mochan Stuti Lyrics In Hindi( Photo Credit : SOCIAL MEDIA )

Advertisment

Sankat Mochan Stuti Lyrics In Hindi: ज्येष्ठ माह का हर मंगलवार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को समर्पित होता है. इस दिन हनुमान जी की पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल और बुढ़वा मंगल कहा जाता है. वहीं आज यानि 4 जून 2024 को दूसरा बड़ा मंगल है. मान्यता है कि इस शुभ अवसर पर हनुमान जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसके अलावा इस दिन पूजा के बाद आपको संकट मोचन स्तुति का पाठ जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन के सभी के दुख दूर होते है और जीवन में खुशहाली आती है. यहां पढ़ें पूरी संकट मोचन स्तुति. 

संकट मोचन स्तुति (Sankat Mochan Stuti) 

बाल समय रवि भक्षि लियो तब, तीनहुं लोक भयो अंधियारों।

ताहि सो त्रास भयो जग को, यह संकट काहु सों जात न टारो।

देवन आनि करी विनती तब, छाड़ि दियो रवि कष्ट निवारो।।

को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो।।

बालि की त्रास कपीस बसै गिरि, जात महाप्रभु पंथ निहारो।

चौंकि महामुनि शाप दियो तब, चाहिए कौन बिचार बिचारो।

कैद्विज रूप लिवाय महाप्रभु, सो तुम दास के शोक निवारो।।

को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो।।

अंगद के संग लेन गए सिय, खोज कपीश यह बैन उचारो।

जीवत ना बचिहौ हम सो जु, बिना सुधि लाये इहां पगु धारो।

हेरी थके तट सिन्धु सबै तब, लाए सिया-सुधि प्राण उबारो।।

को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो।।

रावण त्रास दई सिय को तब, राक्षसि सो कही सोक निवारो।

ताहि समय हनुमान महाप्रभु, जाए महा रजनीचर मारो।

चाहत सीय असोक सों आगिसु, दै प्रभु मुद्रिका सोक निवारो।।

को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो।।

बान लग्यो उर लछिमन के तब, प्राण तजे सुत रावन मारो।

लै गृह बैद्य सुषेन समेत, तबै गिरि द्रोण सुबीर उपारो।

आनि संजीवन हाथ दई तब, लछिमन के तुम प्रान उबारो।।

को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो।।

रावन युद्ध अजान कियो तब, नाग कि फांस सबै सिर डारो।

श्री रघुनाथ समेत सबै दल, मोह भयो यह संकट भारो।

आनि खगेस तबै हनुमान जु, बंधन काटि सुत्रास निवारो।।

को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो।।

बंधु समेत जबै अहिरावन, लै रघुनाथ पताल सिधारो।

देवहिं पूजि भली विधि सों बलि, देउ सबै मिलि मन्त्र विचारो।

जाये सहाए भयो तब ही, अहिरावन सैन्य समेत संहारो।।

को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो।।

काज किये बड़ देवन के तुम, बीर महाप्रभु देखि बिचारो।

कौन सो संकट मोर गरीब को, जो तुमसो नहिं जात है टारो।

बेगि हरो हनुमान महाप्रभु, जो कछु संकट होए हमारो।।

को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो।।

लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लंगूर।

बज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर।।

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Source(News Nation Bureau)

Religion News in Hindi Religion News Religion Bada Mangal 2024 Sankat Mochan Stuti Lyrics In Hindi stuti lyrics in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment