Banyan Tree For Job Problems: बरगद की जटाओं में छिपा है नौकरी से जुड़ी हर बत्तर से बत्तर परेशानी का रामबाण हल

हिन्दू धर्म में बरगद का पेड़ अत्यंत पूजनीय है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस पेड़ के उपाय घर में धन दौलत के साथ साथ सकारात्मकता भी लाते हैं. इसके अलावा, बरगद के इन नेजोद उपायों से नौकरी से जुड़ी कैसी भी समस्या जड़ से नष्ट हो जाती है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
बरगद की जटाओं में छिपा है नौकरी से जुड़ी हर परेशानी का हल

बरगद की जटाओं में छिपा है नौकरी से जुड़ी हर परेशानी का हल ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Banyan Tree For Job Problems: बरगद के पेड़ को ज्योतिष में खास माना गया है. इसे बेहद पवित्र और देव शक्ति से युक्त माना जाता है. इसलिए हिंदू धर्म में कई मौकों पर इसकी पूजा भी की जाती है. बरगद के पेड़ को वट वृक्ष भी कहा जाता है. शास्त्रों के अनुसार, सृष्टि पर मौजूद सभी पेड़ों में बरगद का सबसे लंबी उम्र का माना जाता है. इसी कारण से वट सावित्री व्रत के दौरान पति की लंबी उम्र के लिए बरगद के पेड़ की ही पूजा का विधान है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस पेड़ के उपाय घर में धन दौलत के साथ साथ सकारात्मकता भी लाते हैं. इसके अलावा, बरगद के इन नेजोद उपायों से नौकरी से जुड़ी कैसी भी समस्या जड़ से नष्ट हो जाती है. 

यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2022 Rahasya: लंका में रावण से पहले पूजे गए हनुमान, ऐसे अद्भुत तरीके से हुई थी बजरंगबली की स्तुति

- अगर काम बनते बनते रुक जाते हैं तो रविवार के दिन बरगद के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर किसी नदी में बहा दें. इससे जल्द मनोकामना पूरी होने के योग बनने लगते हैं.

- शनिवार को बरगद के तने पर हल्दी और केसर चढ़ाने से व्यापार में तरक्की के योग बनने की बात ज्योतिष में कही गई है.

- घर या परिवार में किसी चीज या कलह से परेशान रहने वाले लोगों को रोज शाम को बरगद के नीचे शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए और भगवान विष्णु का ध्यान करना चाहिए. इससे घरपरिवार में कलह खत्म होती है औऱ विवादित चीजों का अंत होता है. 

- अगर घर में किसी को बेवजह डर लगता है या मानसिक तनाव रहता है तो बरगद के नीचे हनुमान चालीसा का पाठ करने से भय खत्म होता है और मानसिक तनाव में राहत मिलती है.

- घर में किसी व्यक्ति की बीमारी काफी लंबे समय से और सदस्य ठीक नहीं हो रहा है तो रात को उसके तकिए के नीचे बरगद की जड़ रख दे. इससे संबंधित व्यक्ति के स्वास्थ्य में लाभ दिखने के योग बनने लगते हैं.

- व्यापार में मेहनत करने के बाद भी इजाफा नहीं हो रहा है तो शनिवार को बरगद के पेड़ के नीचे पान-सुपारी और एक सिक्का रख कर अपनी परेशानी कह दें. इससे  व्यापार की बाधाएं समाप्त होने के योग बनने  लगते हैं.
 
- बरगद के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाने से से भी बिजनेस में लाभ मिलने की बात ज्योतिष में कही जाती है और व्यापार क्षेत्र में अटका हुआ पैसा वापिस मिलने के भी योग बनने लगते हैं.

- अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा हावी रहती है तो पूजा स्थल के पास  बरगद के पेड़ की टहनी रख लीजिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और साथ ही बरगद की टहनी को दफ्तर और दुकान में भी रख सकते हैं वहां भी इससे लाभ मिलेगा और फायदा होगा. 

- बरगद के पेड़ पर सफेद सूत के धागे को 11 बार बांधें और जल अर्पण करें इससे धन लाभ की संभावनाएं बनती हैं.

Banyan Tree banyan tree benefits for wealth banyan tree remedy for prosperity in home Banyan Tree For Job Problems Banyan Tree remedies for job bargad ke ped ke upaay बरगद का पेड़ बरगद के पेड़ का उपाय बरगद के पेड़ से होगा लाभ बरगद के पेड़ का महत्व
Advertisment
Advertisment
Advertisment