Advertisment

Dahi Chini Significance: आज बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को राष्ट्रपति ने खिलाई दही-चीनी, जानें इसका धार्मिक महत्व

Dahi Chini Significance: हिंदू धर्म में दही चीनी खिलाना शुभ माना जाता है. आज राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने वित मंत्री निर्मला सीतारमण को दही चीनी खिलाकर बजट पेश करने की अनुमति दी है.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
President fed curd and sugar to Finance Minister Nirmala Sitaraman

President fed curd and sugar to Finance Minister Nirmala Sitaraman( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Finance Minister Nirmala Sitaraman: कहते हैं किसी  भी शुभ कार्य की शुरुआत अगर दही चीनी खिलाकर की जाए तो उसमें सफलता मिलती है. हिंदू धर्म में दही चीनी खिलाने की परंपरा बेहद पुरानी है. आज राष्ट्रपति मुर्मू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दही-चीनी खिलाई. सुबह 11 बजे 18वीं लोकसभा का पहला पूर्ण बजट पेश होने वाला है. आज वित मंत्री अपना सातवां बजट पेश करके देश में नया रिकॉर्ड भी बनाने जा रही हैं. मोदी सरकार 3.0 से आम जनता को बहुत उम्मीदे हैं. हिंदू धर्म में दही चीनी खिलाना शुभ माना जाता है. साथ ही वित मंत्री को बजट पेश करने की ऑफिशयल अनुमति भी इसी के साथ दी जाती है. आइए जानते हैं हिंदू धर्म में दही चीनी खिलाने का क्या महत्व है. 

दही को शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है जबकि चीनी को मिठास और सौहार्द्र का, भारतीय संस्कृति और धर्म में दही और चीनी का विशेष महत्व है. दही और चीनी को शुभ और मंगलकारी माना जाता है और इसका उपयोग कई धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में किया जाता है. दही-चीनी का सेवन किसी भी शुभ कार्य से पहले करना शुभ माना जाता है. इसे शुभारंभ और सफलता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. इससे कार्य में सफलता और समृद्धि मिलती है. भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए दही-चीनी का भोग लगाया जाता है. गणेशजी को प्रसन्न करने से विघ्नों का नाश होता है और कार्य सिद्ध होते हैं.

पूजा-पाठ और हवन में दही-चीनी का उपयोग पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है. कई धार्मिक अनुष्ठानों और पूजा-पाठ में दही-चीनी का प्रसाद के रूप में वितरण किया जाता है. दही और चीनी का धार्मिक महत्व भारतीय संस्कृति में गहराई से जुड़ा हुआ है और इसे शुभता, पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. यह परंपरा केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी लाभकारी है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi रिलिजन न्यूज nirmala-sitharaman budget-2024 Rashtrapati Dahi Chini Significance Finance Minister Nirmala Sitaraman
Advertisment
Advertisment
Advertisment