Advertisment

अत्यंत सिद्ध है सुंदरकांड का पाठ, जानें इसके चमत्कारी फायदें

संपूर्ण रामायण कथा श्रीराम के गुणों और उनके पुरुषार्थ को दर्शाती है, जबकि सुंदरकांड एकमात्र ऐसा अध्याय है, जो सिर्फ हनुमानजी की शक्ति और विजय का अध्याय है. सुंदरकांड पढ़ने के कई लाभ मिलते हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
demo photo

सुंदरकांड पाठ करने से होते हैं कई फायदे ( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी की पूजा-अर्चना होती है. इस दिन सुंदकांड का पाठ करना बेहद ही शुभ माना गया है. सुंदरकांड में हनुमानजी द्वारा किए गए महान कार्यों का वर्णन किया गया है. अखंड रामायण पाठ में सुंदरकांड के पाठ का विशेष महत्व होता है. अखंड रामाणय का पाठ खत्म करने पर सुंदरकांड का पाठ अलग से किया जाता है. सुंदरकांड में हनुमान का राम से पहली बार मिलना, लंका प्रस्थान करना, लंका दहन से लंका को फतह करके वापस लौटना जैसे घटनाक्रम सुंदरकांड में दर्ज हैं.  संपूर्ण रामायण कथा श्रीराम के गुणों और उनके पुरुषार्थ को दर्शाती है, जबकि सुंदरकांड एकमात्र ऐसा अध्याय है, जो सिर्फ हनुमानजी की शक्ति और विजय का अध्याय है.

सुंदरकांड पढ़ने के कई लाभ मिलते हैं. हनुमानजी चिरंजीवी है. यानी वो अभी भी पृथ्वी पर वास कर रहे हैं. कहा जाता है कि सुंदरकांड का पाठ कहीं भी होता है तो भगवान हनुमान इसे सुनने आते हैं. वो किसी ना किसी रूप में सुंदरकांड सुनने के लिए वहां पहुंच जाते हैं. 

सुंदरकांड जहां होता है श्री हनुमान पधारते हैं

सुंदरकांड का पाठ मंगलवार या शनिवार को किया जाता है. कई लोगों ने अनुभव किया है कि जब वो सुंदरकांड का पाठ कर रहे होते हैं तो हनुमान जी वहां होते हैं. सुंदरकांड का पाठ अकेले या फिर ग्रुप में कर सकते हैं. 

सुंदरकांड का नियमित पाठ जीवन की समस्त बाधाओं का नाश करता है. इससे धन, संपत्ति, सुख, वैभव, मान-सम्मान आदि प्राप्त होता है.

इस वक्त करना चाहिए सुंदरकांड

अगर आप अकेले सुंदरकांड का पाठ करते हैं तो सुबह ब्रह्म मुहूर्त में 4-6 के बीच करना चाहिए. अगर आप इसे समूह में करना चाहते हैं तो शाम 7 बजे के बाद किया जा सकता है. सुंदरकांड का पाठ मंगलवार, शनिवार, पूर्णिमा और अमावस्या को करना श्रेष्ठ रहता है. सुंदरकांड का पाठ करते समय इसकी पुस्तक को अपने सामने किसी चौकी या पटिए पर स्वच्छ कपड़ा बिछाकर रखना चाहिए. किताब को पैरों के पास नहीं रखना चाहिए. अखंड ज्योति जलाकर पाठ करना चाहिए. पाठ प्रारंभ से पूर्व हनुमान जी का आह्वान एवं समापन पर विदाई जरूर करना चाहिए. 

गर्भवती महिला सुंदरकांड ना करें

सुंदरकांड का पाठ करते वक्त ध्यान रखे कि उच्चारण स्पष्ट हो. इसके साथ ही एक बार में ही सुंदरकांड खत्म करके उठे. बीच-बीच में नहीं उठना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को सुंदरकांड नहीं करना चाहिए.

Source : News Nation Bureau

lord hanuman सुंदरकांड sundara kanda श्री हनुमान
Advertisment
Advertisment