Gold Wearing Tips: क्या सोना पहनने से आती है किस्मत, जानें सोने के गहने पहनने का सही तरीका

Benefits of Wearing Gold Astrology: सोने का गहना पहनना शुभ होता है. अगर आप अपनी परेशानी से अनुसार इसे सही तरीके से धारण करते हैं तो इससे आपकी किस्मत रातोंरात बदल सकती है. तो आइए जानते हैं सोना पहनने से भाग्योदय कैसे होता है.

author-image
Inna Khosla
New Update
benefits of wearing gold astrology

Benefits of Wearing Gold Astrology( Photo Credit : social media)

Advertisment

Benefits of Wearing Gold Astrology: सोने की तरह चमकती किस्मत के लिए सोना पहनना शुभ होता है लेकिन क्या कभी भी, किसी भी तरह का गोल्ड पहन सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी किस्मत में चार चांद लग जाए तो आपको सोने के गहने पहनने का सही तरीका जान लेना चाहिए. कहते हैं सोना चमकता है तो किस्मत चमक जाती है. सोना है ही इतने कमाल की चीज. सोने को सूर्य देव की कृपा मिलती है जिससे समाज में मान-सम्मान बढ़ता है. सोने का कौन सा गहना पहनने से क्या लाभ मिलती है और उसे पहनने का सही तरीका क्या है आइए जानते हैं. 

सोने का गहना पहनने के सही तरीके

अनामिका अंगुली में सोना पहनने से बढ़ सकता है मान-सम्मान जिन्हें मान सम्मान की इच्छा रहती है. उन्हें अनामिका अंगुअं गुली यानी कि रिंगरिं फिंगर में सोने की अंगुअं गुठी पहनना चाहिए। यह अंगुअं गुली सूर्यसू र्यग्रह के प्रभाव में आती है। सूर्य देवता की प्रसन्नता मान-सम्मान को बढ़ाती है, इस अंगुली में तांबा धातु की अंगुठी भी पहनी जा सकती है.

जो लोग हीन भावना के शिकार होते हैं, डिप्रेस होते हैं और जो खुद को दूसरे से कम समझते हों ऐसे लोगों को तर्जनी अंगुली यानी कि पहली अंगुली में सोने की अंगूठी पहननी चाहिए. जिससे कि कांफिडेंस में बढ़ोतरी होगी साथ ही लीडरशिप के गुण बढ़ेंगे.

क्या गले में सोना पहनना से मिलती है दिल को मजबूती, गले में सोने की चेन में सोने का लाकेट धारण करना चाहिए. इससे दिल को मजबूती मिलती है.

नाक और कान में कौन सी ज्वैलरी पहननी चाहिए सांइस के मुताबिक एनर्जी का प्रवाह हमेशा किनारों से अंदर आता है. इसलिए सिर के दोनों किनारों नाक और कान में गोल्ड ज्वैलरी पहननी चाहिए.

गलती से भी ना पहनें ऐसे गहनें - आजकल सोने का कवर बनाकर उसके अन्दर चांदी या दूसरे मेटल को भरकर ज्वैलरी तैयार की जा रही है. कई जगह ऐसा हो रहा है ऐसी खबरें आती हैं कि ये ज्वैलरी इस तरह दिखाई देती हैं जैसे पूरी सोने से ही बनी हो. लेकिन अगर आप ये फर्जी ज्वैलरी पहनते हैं तो जो ऊर्जा इससे निकलती है वो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है.

सिर और पैर दोनों में ही गोल्ड ज्वैलरी पहनने से इंसान बीमार हो सकता है. सोने से निकलने वाली गर्म एनर्जी सिर और पैर दोनों पर ही अपना प्रभाव डालेगी जिससे शरीर के अंदर गर्म एनर्जी बढ़ जाएगी. ऊर्जाचक्र गड़बड़ा जाने से मानसिक और शारीरिक सेहत दोनो पर बुरा असर पड़ेगा.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Religion News in Hindi Religion Gold Wearing Tips benefits of wearing gold astrology
Advertisment
Advertisment
Advertisment