Bengali New Year 2022, Happy Pohela Boishakh 1429 Wishes: आज यानी कि 15 अप्रैल को बंगाली लोगों का नववर्ष शुरू हो गया है. यह बंगाली नव वर्ष 1429 है. इस नव वर्ष को पूरी बंगाल में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस बंगाली नये साल को नाबा बर्षा, पोइला बैसाख, नोबो बोरसो या पोइला बोइशाख के नाम से भी जाना जाता है. मान्यताओं के अनुसार 15वीं शताब्दी में मुगल बादशाह अकबर ने बांग्ला कैलेडर की शुरुआत की थी. इस कारण 15 अप्रैल को हर साल बंगाली लोग नये साल के रूप में सेलिब्रेट करते हैं. आज के दिन बंगाली लोग घर में स्वादिष्ट भोजन बनाते हैं. बंगाली समुदाय नये कपड़े पहनकर एक दूसरे को 'शुभो नोबो बरसो' बोलकर मुबारकबाद देते हैं. ऐसे में अगर आप अपने परिवार से दूर हैं तो आप उन्हें नववर्ष पर ये खास संदेश भेजकर अपने पास होने का एहसास दिला सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti (Janmotsav) 2022: हनुमान जयंती मनाने से होगा बजरंगबली का घोर अपमान, भूलकर भी न करें ये काम
1. सूर्य का हो तेज आपका, जल जैसी हो शीतलता
मन में घुली हो शहद की मिठास जैसे,
इस पोइला बैसाख आपके लिए हमारी है यही आस,
Happy Bengali New Year 2022
2. नए वर्ष की नई प्रभा में,
सपने सजाओ जीवन में,
सपनों को पूरा करके दिखाओ,
हर दिन को जियो जीवन में..
Happy Bengali New Year 2022
3. खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!
Happy Bengali New Year 2022
4. गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गंगन के पांव से धुघरु चुरा के लाया है,
थिरकते कदमों से आया है आज का यह नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है
हैप्पी पोइला बोइशाख 1429
Happy Pohela Boishakh 1429
5. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है.
हैप्पी पोइला बोइशाख 1429
Happy Pohela Boishakh 1429