Bhadrapada Month: हिदूं पंचांग के अनुसार साल का छठा महीना भाद्रपद होता है, जिसे भादों, भाद्र और अन्य कई नामों से भी जाना जाता है. चातुर्मास का ये दूसरा महीना होता है और इसमें कई महत्त्वपूर्ण त्योहार मनाए जाते हैं. भाद्रपद महीना अपने साथ कई व्रत और त्योहार लेकर आता है, जिससे लोगों के मन में काफी उत्साह पैदा होता है. इस साल ये महीना 20 अगस्त यानि आज से शुरू हो चुका है और 18 सितंबर तक रहेगा. कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर गणेश चतुर्थी तक, सभी त्योहार भाद्रपद महीने में ही मनाए जाते हैं. ऐसे में ज्योतिष की मानें तो अगर आप इस महीने कुछ चीजों का दान करेंगे तो इससे आपको काफी लाभ मिलेगा और आपके घर-परिवार में खुशियां आएंगी. तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
भाद्रपद महीने के खास व्रत और त्योहार
इस साल 22 अगस्त, गुरुवार के दिन संकष्ट चतुर्थी मनाई जाएगी, जिसके बाद 26 अगस्त के दिन जन्माष्टमी का पर्व होगा. 29 अगस्त को अजा एकादशी और 31 अगस्त को प्रदोष व्रत के साथ, अगस्त महीना खत्म हो जाएगा. सितंबर 1 को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी और 2 सितंबर के दिन भाद्रपद अमावस्या रहेगी. इसके बाद 6 सितंबर को हरितालिका तीज और 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी का महापर्व मनाया जाने वाला है. 14 सितंबर को परिवर्तनी एकादशी, 15 सितंबर को प्रदोष व्रत, 16 सितंबर को कन्या एकादशी, 17 अगस्त को अनंत चतुर्दशी और 18 सितंबर दिन बुधवार को भाद्रपद पूर्णिमा के साथ, भाद्रपद महीना खत्म हो जाएगा.
भाद्रपद महीने में इन चीजों का करें दान
हमारे शास्त्रों में दान का बहुत महत्व माना गया है. कहा जाता है कि अगर स्नान करने से तन की शुद्धि होती है तो दान करने से हमारे धन की शुद्धि होती है. भाद्रपद महीने में दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इस महीने अन्न का दान जरूर करना चाहिए, जिसमें दाल, चावल से लेकर गेहू आदि का दान किया जा सकता है. इस महीने जरूरतमंद लोगों को वस्त्र और जूते चप्पल दान करने से व्यक्ति को ग्रह क्लेशों से छुटकारा मिलता है. इसके अलावा भाद्रपद महीने में ब्राह्मणों को दान करने से भी व्यक्ति को बहुत लाभ मिलता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)