Bhagavad Gita Gyan: भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत युद्ध के दौरान अर्जुन को जो उपदेश दिए थे आज हमारे बड़े बुजुर्ग उन्हें सीख की तरह हमें बताते हैं. भागवत गीता का ये ज्ञान आज के आधुनिक युग में भी बहुत काम आता है. अगर आप इन उपदेशों को जानकर इन पर अमल करते हैं और अपने जीवन में इस तरह के छोटे बदलाव लेकर आते हैं तो आपको तरक्की से कोई नहीं रोक सकता. बड़े-बुजुर्गों को कहते सुना होगा कि गीता में जीवन का सार है. श्री कृष्ण ने महाभारत युद्ध में अर्जुन को जो उपदेश दिए थे वो आपकी जिंदगी में भी काम आएंगे. तो आइए जानते हैं गीता मे दिए आपकी तरक्की के ये आसान सूत्र क्या हैं.
1. गुस्से पर काबू
'क्रोध से भ्रम पैदा होता है भ्रम से बुद्धि खराब होती है जब बुद्धि खराब होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है.
2. देखने का नजरिया
'जो ज्ञा नी व्यक्ति ज्ञा न और कर्म को एक रूप में देखता है, उसी का नजरि या सही है
3. मन पर नियंत्रण
'जो मन को नि यंत्रि त नहीं करते उनके लि ए वह शत्रु के समा न का र्य करता है.
4. खुद का आकलन
'आत्म-ज्ञान की तलवार से काटकर अपने ह्रदय से अज्ञान के संदेह को अलग कर दो अनुशासित रहो उठो
5. खुद का निर्माण
'मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है.
6. हर काम का फल मिलता है
'इस जीवन में ना कुछ खोता है ना व्यर्थ होता है. आप जो करते हैं आपको उसका फल जरुर मिलता है.
7. प्रैक्टिस जरूरी
'मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है लेकिन प्रैक्टिस से इसे वश में किया जा सकता है.
8. विश्वास के साथ विचार
'व्यक्ति जो चाहे बन सकता है, यदि वह विश्वास के साथ जो पाना चाहता है लगातार उसके बारे में सोचे.
9. दूर करें तनाव
कोई भी ऐसा काम जिससे तनाव हो उससे हमेशा दूर रहें.
10. अपना काम पहले करें
'किसी और का काम पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है कि अपना काम करें, भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े.
11. इस तरह करें का म
'जो का र्य में निष्क्रियता और निष्क्रियता में का र्य देखता है वह एक बुद्धिमान व्यक्ति है.
12. काम में ढूंढें खुशी
'जब वे अपने कार्य में आनंद खोज लेते हैं तब वे पूर्णता प्राप्त करते हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau