Bhanu Saptami 2023: सनातन धर्म में हर माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को भानु सप्तमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. वहीं इस साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि दिनांक 25 जून यानी कि कल पड़ रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सूर्यदेव की अराधना करने से मान-सम्मान की प्राप्ति होती है और व्यक्ति की सभी मनोकामना पूरी हो जाती है. वहीं अगर आपकी कुंडली में सूर्यदेव की स्थिति कमजोर है, तो इस दिन सूर्य को मजबूत करने के लिए व्रत रखें और सूर्यदेव की उपासना करें. इससे व्यक्ति को कारोबार और करियर में भी सफलता मिलती है. अब ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बानु सप्तमी के दिन राशि अनुसार, किन चीजों का दान करना चाहिए, इसके बारे में भी विस्तार से बताएंगे.
ये भी पढ़ें - Kaal Sarp Dosh Upay 2023 : सावन माह में शिवलिंग पर जल चढ़ाने के साथ करें ये काम, काल सर्प दोष से मिलेगी मुक्ति
भानु सप्तमी के दिन राशिनुसार करें इन चीजों का दान
1. मेष राशि
मेष राशि के जातकों को भानु सप्तमी के दिन मूंग का दाल दान करना चाहिए.
2. वृषभ राशि
वृष राशि के जातकों को गुड़ का दान बहुत ही शुभ माना जाता है.
3. मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को मूंग के दाल की खिचड़ी भूखे को खिलाना चाहिए.
4. कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों को चावल और काला तिल दान करना चाहिए.
5. सिंह राशि:
सिंह राशि के जातकों को काले तिल गुड़ और चिक्की का दान करना चाहिए.
6. कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को मूंग के दाल का दान करना चाहिए.
7. तुला राशि
इस राशि के जातकों को चीनी तथा चावल का दान करना चाहिए.
8. वृश्चिक राशि
इस राशि के जातकों को गुण और काले तिल का दान करना चाहिए.
9.धनु राशि
इस राशि के जातकों को हरी सब्जी का दान करना चाहिए.
10. मकर राशि
मकर राशि के जातकों को अन्न का दान करना चाहिए .
11. कुंभ राशि
अगर आप भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं, तो भानु सप्तमी के दिन चावल चीनी और गुड़ का दान करें.
12. मीन राशि
मीन राशि के जातकों को पीली सरसों और केसर का दान करना चाहिए.