Advertisment

धार्मिक यात्राओं को बढ़ावा देने के लिए 21 जून से ‘भारत गौरव ट्रेन’ चलाई जाएगी

Bharat Gaurav Train: धार्मिक यात्राओं को बढ़ावा देने के लिए 21 जून से ‘भारत गौरव ट्रेन’ चलाई जाएगी. प्रधानमंत्री ने इसी साल देश के ऐतिहासिक स्थलों को दिखाने वाली ट्रेनों की सिरीज़ के रूप में भारत गौरव ट्रेन का एलान किया था

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Bharat Gaurav Train

Bharat Gaurav Train( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Bharat Gaurav Train: धार्मिक यात्राओं को बढ़ावा देने के लिए 21 जून से ‘भारत गौरव ट्रेन’ चलाई जाएगी. प्रधानमंत्री ने इसी साल देश के ऐतिहासिक स्थलों को दिखाने वाली ट्रेनों की सिरीज़ के रूप में भारत गौरव ट्रेन का एलान किया था. रेल मंत्रालय ने आईआरसीटीसी को इसकी ज़िम्मेदारी दी थी. ख़ास बात ये है कि ये पहली भारत गौरव ट्रेन दिल्ली से नेपाल के जनकपुर तक जाएगी यानी सही मायनों में विदेश तक जाने वाली ये पहली ट्रेन होगी. 

भारत गौरव नाम सार्थक

इसे भीतर और बाहर से इस ख़ूबसूरती से सजाया गया है कि इसका भारत गौरव नाम सार्थक हो रहा है. बाहर से ट्रेन पर देश की नृत्य शैलियों को प्रदर्शित किया गया है. ताजमहल, हवामहल, काशी के मंदिर और सूर्यमंदिर जैसे गौरव स्थलों को दर्शाया गया है. इस ट्रेन के भीतर भी देश के गौरव स्थलों की तस्वीरें लगाई गई हैं. इसके अलावा ट्रेन में एक पूजा घर भी बनाया गया है, जिसे यात्री सामूहिक भोज, कीर्तन और बैठक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. भगवान राम से जुड़े प्रमुख स्थलों को जाने वाली ये ट्रेन 18 दिनों की यात्रा पर निकलेगी और अट्ठारवें दिन दिल्ली के सफ़दरजंग स्टेशन पर ही वापस आ जाएगी. 

ट्रेन में कुल 10 डिब्बे हैं और 600 यात्री

इस ट्रेन में कुल 10 डिब्बे हैं और 600 यात्री यात्रा कर सकते हैं. पूरी ट्रेन थर्ड एसी की है. इसमें एक व्यक्ति का किराया लगभग 62 हज़ार है जिसमें ट्रेन यात्रा के साथ भोजन, होटल, और बसों का किराया भी शामिल है. धार्मिक यात्राओं को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही ‘भारत गौरव ट्रेन’ चलाई जाएगी. प्रधानमंत्री ने इसी साल देश के ऐतिहासिक स्थलों को दिखाने वाली ट्रेनों की सिरीज़ के रूप में भारत गौरव ट्रेन का एलान किया था. रेल मंत्रालय ने आईआरसीटीसी को इसकी ज़िम्मेदारी दी थी. आईआरसीटीसी ने एक प्राईवेट पार्टनर के रूप में अपने सबसे बड़े केटरिंग पार्टनर आर के एसोशिएट्स एंड होटलियर्स प्राईवेट लिमिटेड को चुना है. 

ट्रेन 18 दिनों के टूर पर रवाना होगी

भारत गौरव ट्रेनों की कड़ी में पहली ट्रेन भारत दर्शन के अंतर्गत चिन्हित रामायण सर्किट ( Ramayana Circuit ) पर प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े स्थलों का पर्यटन कराएगी. नेपाल स्थित जनकपुर मे राम जानकी मंदिर का भ्रमण भी ट्रेन टूर में शामिल होगा. 21 जून को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से ‘भारत गौरव’ सिरीज़ की ये पहली ट्रेन 18 दिनों के टूर पर रवाना होगी. ये एक थर्ड एसी पर्यटक ट्रेन होगी. आईआरसीटीसी की भारत गौरव ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी के कुल 10 कोच यात्रियों के लिए होंगे जिसमें कुल 600 यात्री यात्रा कर सकेंगे. ये ट्रेन पर्यटकों को भगवान श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन कराएगी. 

पर्यटक ट्रेन में पैन्ट्री कोच की सुविधा होगी

इस पर्यटक ट्रेन में पैन्ट्री कोच की सुविधा होगी जिससे पर्यटकों को उनकी बर्थ पर ही शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा. साथ ही इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, सिक्युरिटी गार्ड इत्यादि की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी. मेसर्स आर. के. एसोसिएटस् इस भारत गौरव ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी के साथ सर्विस पार्टनर रहेगा. ताज़े पके भोजन व अन्य खाने पीने की सभी सुविधाओं का इंतज़ाम भी इस प्राईवेट पार्टनर का ही होगा. 

यात्रा का प्रथम चरण जाते समय 
यात्रा का पहला पड़ाव भगवान राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर श्री हनुमान मंदिर व नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगाअयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन बक्सर जाएगी जहां श्री विश्वामित्र जी का आश्रम व रामरेखा घाट पर गंगा स्नान का कार्यक्रम होगा. यहां से ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी जहां जानकी जन्म स्थान है.वहां से ट्रेन नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर का दर्शन कराने जाएगी*

यात्रा का दूसरा चरण : नेपाल से वापसी की यात्रानेपाल से लौटते समय ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा जहां से पर्यटक बसों द्वारा काशी के प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, व चित्रकूट की यात्रा करेंगे. इस दौरान काशी प्रयाग व चित्रकूट में रात्रि विश्राम होगा. यात्रा का तीसरा चरण : रामेश्वरम, कांचीपुरम,भद्राचलमचित्रकूट से चलकर यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी जहां पंचवटी व त्रयंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण किया जा सकेगा. नासिक के पश्चात प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा जहां अंजनी पर्वत स्थित हनुमान जन्म स्थल व अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक व विरासत मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा.

धनुषकोडी का दर्शन लाभ प्राप्त होगा

हम्पी के पश्चात रामेश्वरम इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा. रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर व धनुषकोडी का दर्शन लाभ प्राप्त होगा. रामेश्वरम से चलकर यह ट्रेन कांचीपुरम पहुंचेगी जहां शिव कांची, विष्णु कांची और कामाक्षी माता मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा.  इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव तेलंगाना राज्य में स्थित भद्राचलम होगा जिसे दक्षिण की अयोध्या के नाम से भी जाना जाता है. यह ट्रेन 18 वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 8000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी. 

भारत गौरव ट्रेनों की थीम : देखो अपना देश 
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, भारत सरकार की पहल "देखो अपना देश" के अनुरूप, घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है. 

टिकट की क़ीमत

आईआरसीटीसी ने इस 18 दिनों की यात्रा के लिए रु 62370/- प्रति व्यक्ति का शुल्क निर्धारित किया है.

HIGHLIGHTS

  • PM ने ऐतिहासिक स्थलों को दिखाने वाली भारत गौरव ट्रेन का एलान किया था
  • रेल मंत्रालय ने आईआरसीटीसी को इसकी ज़िम्मेदारी दी थी
  • पहली भारत गौरव ट्रेन दिल्ली से नेपाल के जनकपुर तक जाएगी

Source : Sayyed Aamir Husain

IRCTC Indian Railway News भारत गौरव ट्रेन IRCTC Online Ticket Booking Indian Railway-IRCTC Ramayana circuit train Bharat Gaurav Trains Ramayana circuit ramayana circuit tourist train Ramayana Circuit Path
Advertisment
Advertisment
Advertisment