Nazar Dosh Ke Upay: पत्थर को भी फाड़ देने वाली बुरी नज़र से कैसे बचें. बुरी नज़र से भी खतरनाक है काली नज़र. लेकिन काली नज़र है क्या, प्रचलित मान्याओं के आधार पर कहा जाए तो जब कोई टोना टोटका करके आप पर बुरी नज़र डालता है तो इसे ही काली नज़र कहा जाता है. ऐसे में हम आपको टोने टोटके से लगने वाली काली नज़र उतारने से के चमत्कारी टोटके बता रहे हैं. बुरी नज़र घर परिवार से लेकर कामकाज और आमदनी तक सब पर लग सकती है. इसका प्रभाव स्वास्थ्य पर तो पड़ता ही है साथ ही आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती है और बने बनाए काम बिगड़ने लगते हैं. कहते हैं टोने टोटकों से लगने वाली काली नज़र एक बार लग जाए तो फिर सारे इलाज लाइलाज हो जाते हैं. आपको काली नज़र से बचाने के कुछ अचूक उपाय बता रहे हैं.
काली नज़र से बचाने वाले उपाय
- बुधवार के दिन नागरमोथा की जड़ बांध लें किसी काले कपड़े में डालकर बांध सकते हैं..
- राहु यंत्र की स्थापना कर उसी पूजा करने से भी काली नज़र कटती है
- इसके अलावा आप नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें इससे काली नज़र लगी है तो उतर जाएगी और किसी से खतरा है तो काली नज़र कभी असर नहीं करेगी.
- पंचमुखी का हनुमान जी का लॉकेट पहनना चाहिए. हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का डेली जाप करें. हनुमान जी के मंदिर जाकर उसके कंधों का सिंदूर माथे पर लगाएं.
- जिसे काली नज़र लगी है उसे भैरो बाबा के मंदिर से मिलने वाला काला धागा धारण करना चाहिए. इससे काली नज़र का असर कम होने लगता है.
- अपने घर या कार्यस्थल को बुरी नजर के प्रभावों से बचाने के लिए घर के बाहर नींबू और हरी मिर्ची को शनिवार या मंगलवार को एक धागे में पिरोकर लटका देना चाहिए। इसे सूखने पर तुरंत बदल दें.
बुरी नज़र हो या काली नज़र हो जितनी दूर रहे उतना ही अच्छा रहते हैं. अगर समय रहते इसका इलाज कर लिया जाए. या इससे बचने के कुछ उपाय पहले ही कर लिए जाएं तो इससे बचा भी जा सकता है.
ये सभी उपाय मान्यताओं के आधार पर दिए गए हैं. न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टी नहीं करता. हम तंत्र-मंत्र या टोने टोटके से जुड़ी किसी आस्था का समर्थन नहीं करते.