Janmashtami 2023: जन्माष्टमी का दिन बेहद खास होता है. अगर आप शास्त्रों के अनुसार इस दिन कुछ उपाय करते हैं या कुछ नियमों का पालन करते हैं तो आपको सालभर इससे फायदा होता है. तरक्की चाहते हैं, घर के क्लेश खत्म करना चाहते हैं, संतान सुख चाहते हैं या फिर जीवन में शांति चाहते हैं. आपकी हर समस्या का समाधान जन्माष्टमी के दिन आपको मिल जाएगा. बस आप अपने घर ये पांच चीज़ें ले आएं. आपके सारे दुख दूर हो जाएंगे. बाल गोपाल की कृपा से आपके घर आंगन में खुशियां डेरा डाल लेंगी.
तरक्की के लिए
करियर, कारोबार में तरक्की चाहते हैं तो इस साल जन्माष्टमी के दिन कामधेनु गाय अपने घर में लेकर आएं और इसे अपने घर की तिजोरी में स्थापित करें.
गृहक्लेश शांति के लिए
अगर आपके घर के क्लेश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे. आर्थिक संकट बढ़ते जा रहे हैं तो आप अपने घर में जन्माष्टमी के दिन बांसुरी खरीदकर जरुर लाएं. इसे घर के मंदिर में स्थापित कर दें. कहते हैं जिस भी घर में बांसुरी होती है वहां धन और प्रेम की कभी कोई कमी नहीं आती ....
संतान सुख के लिए
अगर नवविवाहित हैं या फिर विवाह के कई साल बाद भी आपको संतान सुख नहीं मिला तो इस साल आप अपने घर में बाल गोपाल लेकर आएं. आप बालगोपाल की तस्वीर अपने घर की दीवार पर भी लगा सकते हैं. उन्हें प्रतिदिन देखें अपने मन की इच्छा उनसे कहें. खासकर जन्माष्टमी से ये उपाय अगर आप शुरु करते हैं तो कृपा होने पर अगली जन्माष्टमी तक आपकी गोद भी भर जाती है.
सकारात्मकता के लिए
घर की नकारात्मक शक्तियों को खत्म करने के लिए घर में गंगाजल खासकर जन्माष्टमी के दिन लाकर छिड़काव जरुर करें. इससे आपके घर की शुद्धि होगी. वातावरण में कृष्णा के गूंजते मंत्रों से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा. सुख समृद्धि से आपके घर में खुशियों की बाहार आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: Janmashtami 2023: ये है दुनिया का सबसे बड़ा कृष्ण मंदिर, जानें इसकी 10 बड़ी खासियत
जीवन में शांति के लिए
अगर आप जीवन में शांति चाहते हैं तो इस साल जन्माष्टमी के दिन अपने घर में चंदन लेकर आए. उसे पूजा में रखें. पूजा के बाद आप इस चंदन को प्रतिदिन अपने माथे पर लगाएं इससे आज्ञा चक्र जागृत होगा और मन में शांति महसूस करेंगे.
इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए.