Advertisment

Buddha Purnima 2023 : इस दिन बन रहा है दुर्लभ संयोग, इस विधि से करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

इस बार वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Buddha Purnima 2023

Buddha Purnima 2023( Photo Credit : social media )

Advertisment

Buddha Purnima 2023 :  इस बार वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा है. इसी दिन भगवान भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जानते हैं. यह एक ऐसा त्योहार है, जिसे हिंदू और बुद्ध दोनों धर्म के अनुयायी बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं. बता दें, इस बार दिनांक 05 मई दिन शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा मनाया जाएगा. इस बार बुद्ध पूर्णिमा पर दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति के जन्मों के सभी पाप धूल जाते हैं. और जीवन में सुख-शांति का संचार भी होता है. अगर आप पवित्र नदी में स्नान नहीं कर सकते हैं, तो नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगा जल मिलाकर नहाएं. अब ऐसे में इस दिन शुभ मुहूर्त क्या है. इस दिन कौन सा दुर्लभ संयोग बन रहा है. मान्यताएं क्या है, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. 

ये भी पढ़ें - Buddha Purnima 2023: जानें बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने का महत्व, यहां है पूरी जानकारी

जानें बुध पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त 
दिनांक 04 मई दिन गुरुवार को रात 11 बजकर 44 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 05 मई दिन शुक्रवार को रात 11 बजकर 03 मिनट पर होगा. इसकी उदया तिथि दिनांक 05 मई को मनाई जाएगी. इसलिए बुद्ध पूर्णिमा दिनांक 05 मई को मनाया जाएगा. 

जानें बुद्ध पूर्णिमा की पूजा विधि 
1.  इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर स्वच्छ कपड़े पहनें. 
2. गंगा नदी में स्नान करें या फिर पानी गंगाजल डालकर स्नान करें. 
3.  भगवान विष्णु की दीपक जलाकर पूजा करें.
4. फिर घर के मुख्य द्वार पर हल्दी, रोली या कुमकुम से स्वस्तिक बनाएं और गंगाजल का छिड़काव करें.
5. बोधिवृक्ष के आस-पास दीपक जलाएं और उसकी जड़ों में दूध विसर्जित कर फूल चढ़ाएं, इससे व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो जाती है. 
6. गरीबों को भोजन और कपड़े दान करें.
7. रात्रि में उगते चंद्रमा को जल अर्पित करें

इस दिन बन रहा है दुर्लभ संयोग
शिव योग - दिनांक 04 मई को रात 10 बजकर 52 मिनट पर 
सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग - 05 मई तो सुबह 06 बजकर 01 मिनट से लेकर देर रात 01 बजकर 16 मिनट तक

Buddha Purnima news nation videos news nation live tv यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Buddha Purnima 2023 Vaishakh Purnima 2023 faith-tradition buddha jayanti 2023 buddha purnima 2023 shubh yoga
Advertisment
Advertisment