Budh Asta 2023 : बुध को सभी ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. ये बुद्धि, तर्क, शिक्षा, संचार और कौशल का कारक माना जाता है. वहीं दिनांक 7 जून को बुध ग्रह ने वृष राशि में गोचर किया है, अब ये दिनांक 19 जून को सुबह 07 बजकर 16 मिनट पर वृष राशि में अस्त हो जाएंगे. इनके अस्त होने से सभी राशि पर इसका शुभ और अशुभ असर देखने को मिलेगा. ज्योतिष के हिसाब से बुध ग्रह का वृष राशि में अस्त होने से ऊर्जा स्तर में कमी, आंखों में जलन और सिर दर्द जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई लोगों के अंदर आत्मविश्वास की कमी आ सकती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि बुध के अस्त होने से किस राशि पर इसका नकारात्मक असर पड़ेगा, साथ ही किसे सावधान रहने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें - Samudrika Shastra: अपने हाथ के अंगूठे से पता करें, कैसा स्वभाव है आपका, जानें....
बुध के अस्त होने से इन राशि वालों को रहना होगा सावधान
1.वृष राशि
बुध के अस्त होने से वृष राशि के जातकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपके खर्च बढ़ेंगे, परिवार में कुछ समस्याएं आएंगी. प्रिय जनों के साथ आपका बहस हो सकता है. इस दौरान आपको प्रोत्साहन भी नहीं मिलेगा. धन हानि होने की संभावना है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती है.
2. कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों के लिए बुध अस्त अच्छा नहीं माना जा रहा है. आपकी नौकरी परिवर्तित हो सकती है. करियर में आपको बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. मां के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें. आपकी सेहत पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा. अपनी वाणी पर संयम रखें.
3. सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध अस्त अशुभ माना जा रहा है. आपको भाग्य का पूरा साथ नहीं मिलेगा. करियर में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. व्यापार में भी हानि होने की संभावना है. आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद हो सकता है.