Budh Gochar 2023: बुध ग्रह को सबी ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. वहीं ये दिनांक 24 जून को 12 बजकर 48 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करने वाला है. वहीं मिथुन राशि के स्वामी खुद बुध हैं. मिथुन में बुध ग्रह दिनांक 24 जून से लेकर दिनांक 8 जुलाई तक रहेंगे. अभी फिलहाल बुध वृष राशि में हैं. वहीं मिथुन राशि में सूर्यदेव पहले से ही मौजूद हैं. आपको बता दें, दिनांक 24 जून को मिथुन राशि में बुध और सूर्य की युति होने से बुधादित्या राजयोग का निर्माण होगा. जब बुध कर्क राशि में गोचर करेंगे, तब बुधादित्या राजयोग खत्म हो जाएगा. अब ऐसे में इस राजयोग के कारण 5 राशियां ऐसी हैं, जिन्हें नौकरी, बिजनेस, सेहत और धन में लाभ होने की संभावना है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में सूर्य और बुध से बनने वाले बुधादित्या राजयोग किस राशि के जातकों के लिए शुभ माना जा रहा है, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.
ये भी पढ़ें - Tulsi Upay 2023 : तुलसी के इन अचूक उपायों से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
बुधादित्या राजयोग इन राशि वालों के लिए है शुभ
1. मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए बुधादित्य राजयोग सकारात्मक प्रभाव लेकर आया है. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए समय शुभ है. आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है. आप इस समय जिस भी काम को हाथ में लेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी. माता-पिता की सेहत का खास ध्यान रखें.
2. सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों के लिए बुधादित्य राजयोग धन लाभ लेकर आया है. शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े लोगों को सफलता मिलने की संभावना है. बिजनेस में भी अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा, परिजनों का आपको पूरा साथ मिलेगा.
3. कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों के लिए बुधग ग्रह गोचर शुभ माना जा रहा है. आपको कहीं से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. आपको जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
4. तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों के लिए बुधादित्या योग शुभ प्रभाव लेकर आया है. आपके विदेश यात्रा के योग बनते दिख रहे हैं. आपको कोई पद मिल सकता है. आपको मान-सम्मान मिलेगी. अगर आप कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए
ये समय बेहद शुभ है.
5. धनु राशि
धनु राशि वाले जातकों के लिए बुधादित्या योग बिजनेस में विस्तार लेकर आया है. आपको बिजनेस पार्टनर भी मिल सकता है. दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी. सेहत में भी पहले से सुघार होगा. अस समय सिर्फ अपने काम से काम रखें. आपको अचानक धन लाभ भी हो सकता है.