Budhwaar Puja 2023 : विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा करने का शुभ दिन बुधवार है. इस दिन किए गए पूजा-पाठ और व्रत से व्यक्ति को जल्द शुभ फल की प्राप्ति होती है. भगवान गणेश सभी देवी-देवताओं में पूजे जाने वाले पहले देवता है. इसलिए इन्हें प्रथम पूजनीय कहा जाता है. भगवान गणेश न सिर्फ बिगड़े काम बनाते हैं, बल्कि व्यक्ति के सभी दोष भी दूर कर देते हैं. अब ऐसे में इस दिन कुछ ऐसे विशेष मंत्र हैं, जिनका जाप करने से भगवान गणेश जल्द प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति की सभी मनोकामना पूरी कर देते हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ ऐसे खास मंत्रों के बारे में बताएंगे, जिनका जाप करने से आपके जीवन में बिगड़े हुए सभी काम बनने लग जाएंगे और व्यक्ति को पुण्य फल की भी प्राप्ति होगी.
ये भी पढ़ें - Lucky Girls Sign: ऐसी लड़कियां चमका देती हैं लोगों की किस्मत, मिल गई तो आप खुशनसीब
बुधवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप
1. ॐ गं गणपतये नमः
ये सबसे सरल और प्रभावी मंत्रों में से एक है. इस मंत्र का उच्चारण करने मात्र से ही व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इस मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें. इससे आपके सभी काम सफल होंगे.
2. 'ॐ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ:।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।'
भगवान गणेश की सभी पूजा में इस मंत्र का जाप जरूर किया जाता है. इससे वह जल्द प्रसन्न होते हैं.ृ
3. ॐ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्
इस मंत्र को बेहद फलदायी माना जाता है. इस मंत्र का जाप 108 बार करें. इससे व्यक्ति का भाग्य चमक जाता है और सभी काम अनुकूल सिद्ध होते हैं, साथ ही भगवान गणेश की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है.
4. ॐ ऐं ह्वीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे
अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर है, तो इस मंत्र का जाप अवश्य करें.
5. ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा
इस मंत्र का लगभग 108 बार जाप करें. इससे व्यक्ति की आर्थिक समस्या दूर हो जाती है और कर्ज से भी मुक्ति मिल जाती है.