Ganesh Ji Ki Aarti: हिंदू धर्म में भगवान गणेश की पूजा के लिए बुधवार का दिन बहुत खास माना जाता है. इस दिन गणपति बप्पा की विधिपूर्वक पूजा अर्चना करनी चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बुधवार के दिन इनकी पूजा-अर्चना करने से बप्पा जातकों से सभी कष्ट दूर कर देते हैं. इसके साथ ही घर में सुख-समृद्धि और खुशियों का आगमन होता है. ऐसा माना जाता है कि बिना आरती के कोई भी पूजा पूरी नहीं होती. इसलिए बुधवार के दिन आपको गणेश जी आरती जरूर पढ़नी चाहिए. इनकी आरती करने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. आइए यहां पढ़ें पूरी आरती.
यहां पढ़ें गणेश जी की पूरी आरती (Ganesh Ji Ki Aarti)
जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा ।
माता जी की पार्वती,पिता महादेवा ।।
एक दंत दया वंत,चार भुजा धारी ।
माथे सिंदूर सोहे,मूसे की सवारी ।।
जय गणेश जय गणेश ,जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा ।।
पान चढ़े फल चढ़े,ओर चढ़े मेवा ।
लड्डूअन का भोग लगे,संत करें सेवा ।।
जय गणेश जय गणेश ,जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ।।
अंधन को आँख दे,कोढ़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत,निर्धन को माया ।।
जय गणेश जय गणेश ,जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा ।।
सूर श्याम शरण आए,सफल कीजे सेवा ।
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा ।।
जय गणेश जय गणेश ,जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा ।।
दीनन की लाज रखो,शंभु सूतकारी ।
कामना को पूर्ण करो, जाऊ बलिहारी ।।
जय गणेश जय गणेश ,जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा ।।
गणेश जी के मंत्र (Ganesh Ji Ke Mantra)
1. 'ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये। वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नम:।।'
2. 'ॐ गं गणपतये नम:।'
4. 'ॐ वक्रतुण्डाय हुं।'
5. 'ॐ मेघोत्काय स्वाहा।'
6. 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।'
7. 'ॐ नमो हेरम्ब मद मोहित मम् संकटान निवारय-निवारय स्वाहा।'
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
ये भी पढ़ें -
Ram Mandir: भगवान को क्यों पहनाए जाते हैं सोने के गहने, जानें इसका धार्मिक महत्व
Mata Parvati Ke Mantra: पति की दीर्घ आयु के लिए जपें माता पार्वती के ये मंत्र, जानें इनका लाभ
Poem On Lord Rama: राम भक्त ने लिखी राम जी के नाम ये कविता, पढ़ते ही भावुक हो जाएंगे आप
Source : News Nation Bureau