Buri Nazar Ko Utarne Ke Upay: बुरी नज़र से बच कर रहना रे बाबा!! अच्छे खासे हंसते खेलते परिवार को, बच्चों को या काम धंधे को जब किसी की बुरी नज़र लगती है तो मानों दुखों का ऐसा पहाड़ टूटता है कि लाख जतन करके भी आप उसका निवारण नहीं कर पाते. लेकिन क्या सभी की बुरी नज़र एक तरह से उतारी जा सकती है तो जवाब होगा शायद नहीं. अगर आपका बच्चा दूध नहीं पी रहा तो उसकी नज़र कैसे उतारें, अगर आपको या आपके परिवार में किसी के खाने पीने पर बुरी नज़र बैठ गयी है और उसकी भूख सूखती जा रही है तो बुरी नज़र कैसे उतारें या फिर अगर आपके काम धंधे की आय कम होती जा रही है तो ऐसा क्या उपाय करें कि आपके कामकाज पर लगी बुरी नज़र हट जाए आपको एक-एक करके सभी उपाय बताते हैं
बच्चे दूध नहीं पी रहा - बुरी नज़र कैसे उतारें
अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा है जो पहले से अब कम दूध पीता है या दूध पीते समय बहुत रोने लगा है तो हो सकता है कि उसके दूध पर किसी की बुरी नज़र हो ऐसे में आप उसके सिर के ऊपर से दूध को तीन बार उतारकर कुत्ते को पिला दें इससे नजर दोष (Nazar Dosh) दूर हो जाता है।
खाने पर बुरी नज़र लग गई है?
अक्सर आपने देखा होगा कि आपके घर में कोई ना कोई ऐसा सदस्य होगा जिसे खाने में दिक्कत हो रही होगी. यानि पहले से कम खाना खा रहा हो, खाना खाने का मन ना करे, खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ने लगे तो ऐसे में हो सकता है कि उसे बुरी नज़र लगी हो. तो ऐसे में उसकी थाली परोसने के बाद थाली में परोसे गए सभी पकवान में थोड़ा-थोड़ा हिस्सा निकालकर उसे एक पत्तल पर रख लें और उस पर गुलाल बिखेर कर चौराहे पर रख आएं. ऐसा करने से बुरी नज़र दूर होगी लेकिन ध्यान रखें कि इस उपाय को पूरा करने के बाद पीछे पलट कर न देखें.
काम धंधे पर लगी है बुरी नज़र?
कहते हैं इस ज़माने में लोग अपने दुख से कम लेकिन दूसरे की खुशी से ज्यादा परेशान होते हैं और जब किसी का काम धंधा अच्छा चल रहा हो तो क्या रिश्तेदार, क्या अड़ोसी-पड़ोसी किसी की भी बुरी नज़र कभी भी लग सकती है. अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपके बिज़नेस पर किसी की बुरी नज़र लगी है तो आप व्यवसाय वाले स्थान पर नींबू-मिर्च को टांग कर देखें. इससे न सिर्फ नजर दोष दूर होगी बल्कि वास्तु दोष भी दूर होता है
Source : News Nation Bureau