Buri Nazar Ke Totke: घर और ऑफिस को बुरी नज़र से बचाने के टोने टोटके

Nazar Dosh Ke Upay: जब किसी को बुरी नज़र लग जाती है तो फिर उसके सारे काम बिगड़ने लगते हैं. सेहत से लेकर आय तक सब पर इसका असर पड़ता है. आपके घर या ऑफिस को अगर बुरी नज़र लगती है तो आइए उसे दूर करने के टोटके जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
buri nazar ke totke astrological tips to protect home and office from evil eye

Buri Nazar Ke Totke( Photo Credit : freepik.com)

Advertisment

Buri Nazar Ke Totke: घर और ऑफिस ऐसी जगह होती है जहां पर हम अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं. आमदनी से लेकर सेहत तक सब हमारे लिए जरुरी है और सभी का प्रभाव यहीं से जीवन में आता है. ऐसे में अगर आपके घर को बुरी नज़र लग जाए तो घर में रहने वालों की सेहत पर बुरा असर पड़ने लगता है. घर में आर्थिक संकट आ जाता है. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई खराब होने लगती है और नौकरी हो या व्यव्साय तनाव बनना शुरु हो जाता है. ठीक उसी तरह से अगर आपके ऑफिस को बुरी नज़र लग जाए तो घाटे होने लगते हैं. हाथ में आए प्रोजेक्ट कैंसल हो जाते हैं. कर्मचारियों का व्यवहार काम के प्रति खराब होने लगता है, और ना जाने क्या-क्या परेशानियां खड़ी हो जाती हैं. ऐसे में आपको बुरी नज़र से बचाने के लिए अपने घर या ऑफिस में क्या टोटके करने चाहिए आइए जानते हैं. 

- शुक्रवार के दिन अशोक के पत्तों की बंधनवार मेनडोर पर लटकाएं.

- घर के मेनडोर पर मोर की फोटो लगाएं. इससे घर आने वाली बुरी बलाएं टल जाएंगी

- अगर आपके घर को किसी की बुरी नज़र लग चुकी है या कोई ऊपरी बाधा आपको महसूस हो रही है को ऐसी स्थिति में गंगा जल का छिड़काव कर सकते है इसके अलावा लोबान का धुंआ बुरी नजर को उतारने में बहुत फायदेमंद है.

- शुक्रवार के दिन काले घोड़े की नाल को सरसों के तेल में डालकर रख दें. शनिवार की सुबह इस नाल को निकालकर इसे साफ कपड़े से पोछकर इसके सामने दीपक जलाएं और शनिदेव से बुरी नज़र को उतारने की प्रार्थना करें. 

इसके बाद 108 बार “ॐ शं शनिश्चराय नम:” का जाप करें और फिर इस नाल को घर के बाहर इंग्लिश के “यू” शेप में टांग दें. कुछ इस तरह नाल को टांगें कि हर आने-जाने वाले की नजर उस पर पड़े। बचे हुए तेल को पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें. बुरी नजर से बचने के अचूक उपाय में से ये भी एक है. ये उपाय आप अपने घर और ऑफिस किसी भी जगह को बुरी नज़र से बचाने के लिए कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Buri Nazar Totke: बच्चों की नजर उतारने के 5 अचूक उपाय, बुरी से बुरी नज़र झट से उतारें

तो आप अगर परेशान हैं. बहुत मेहनत करते हैं लेकिन दूसरों की जलन के कारण बुरी नज़र का शिकार हो जाते हैं तो आपको इस तरह के टोने टोटके समय-समय पर करते रहना चाहिए. वैसे आपको बता दें कि ये सारी जानकारी वैदिक ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है. न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता. लेकिन आप ये उपाय कर सकते हैं और किसी विद्वान से भी इस बारे में पूछकर सलाह लेने के बाद ये उपाय कर सकते हैं. 

upay totke Evil Eye Buri Nazar Ke Totke nazar dosh nazar dosh ke upay
Advertisment
Advertisment
Advertisment