Chaitra Navratri 2019 : नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा का जानें शुभ रंग और मुहूर्त

माता चंद्रघंटा (chandraghanta) की पूजा, प्रसाद और श्रृंगार के समय रंग का ध्यान रखा जाता है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Chaitra Navratri 2019 : नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा का जानें शुभ रंग और मुहूर्त

Navratri 2019 मां चंद्रघंटा शुभ मुहूर्त

Advertisment

चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2019) की शुरूआत हो चुकी है. आज चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन है. नवरात्र‍ि का तीसरा दिन देवी चंद्रघंटा का होता है, इस दिन मां चंद्रघंटा की आराधना की जाती है. मां दुर्गा की तीसरी शक्ति हैं चंद्रघंटा. देवी का यह स्वरूप शांतिदायक और कल्याणकारी है. मां चंद्रघंटा की आराधना में हरे रंग (Green Colour) का विशेष महत्व है. इस दिन हरे रंग का प्रयोग कर मां की कृपा एवं सुख शांति प्राप्त की जा सकती है. माता की पूजा, प्रसाद और श्रृंगार के समय रंग का ध्यान रखा जाता है.

यह भी पढ़ें- Vrat Recipes: नवरात्रि में बनाएं ये दही से बनने वाली टेस्टी रेसिपी

इस देवी की आराधना से साधक में वीरता और निर्भयता के साथ ही सौम्यता और विनम्रता का विकास होता है. इसलिए हमें मन, वचन और कर्म के साथ विधि-विधान के अनुसार परिशुद्ध-पवित्र करके चंद्रघंटा के शरणागत होकर उनकी उपासना-आराधना करनी चाहिए. देवी चंद्रघंटा बहुत कल्याणकारी है.

यह भी पढ़ें- Vrat Recipes: नवरात्रि के व्रत में बनाएं ड्राई फ्रूट्स आलू लच्छा नमकीन, पढ़ें रेसिपी

नवरात्र के तीसरे दिन इस मंत्र का करें जाप

पिण्डजप्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकेर्युता.
प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता॥

यह भी पढ़ें- Vrat Recipes: नवरात्र में बनाएं व्रत की ये आलू से बनी टेस्टी रेसिपी

नवरात्र  के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा विधि

नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा लाल या हरे रंग के कपड़े पहन कर करनी चाहिए. मां की चौकी पर माता चंद्रघंटा की प्रतिमा को स्थापित करें को लाल पुष्प, चुनरी और रोली, फल, चंदन को अर्पित करें. माता को चमेली के फूल भी चढाएं, चमेली का फूल मां चंद्रघंटा के पसंदीदा फूलों में से एक है. फिर माता चंद्रघंटा की सम्पूर्ण ध्यान से पूजा-अर्चना करें.

यह भी पढ़ें- Vrat Recipes: नवरात्रि के व्रत में बनाएं कुट्टू के आटे की ये टेस्टी रेसिपी

घटस्थापना समय और शुभ मुहूर्त

घटस्थापना मुहूर्त- सुबह 06:40 से 10:45
समय- 4 घंटे 5 मिनट

Source : Akanksha Tiwari

Navratri maa chandraghanta Hindu New Year navratri poojan vidhi Navratri 2019 Chandraghanta Katha Chaitra Navratri 2019 navratri poojan samagri
Advertisment
Advertisment
Advertisment