13 अप्रैल 2021 से मां दुर्गा हर घर में पधार रही है. इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 13 अप्रैल, मंगलवार से हो रही है, जो कि 21 अप्रैल तक रहेगा. हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. माना जाता है कि नवरात्र के दौरान जो भी भक्त पूरे विधि-विधान से पूजा करता है, मां दुर्गा उसकी हर मनोकामना पूर्ण करती हैं. चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि की पूजा-अर्चना की जाती है. बता दें कि साल में दो बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. दीपावली से पहले मनाई जाने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्र कहते हैं. वहीं दोनों ही नवरात्रि में पूजा की विधि और महत्व अलग-अलग हैं.
नवरात्रि में माता रानी को प्रसन्न करने के लिए बहुत से लोग नौ दिन का उपवास भी करते हैं. वहीं इस दौरान व्रत करने वाले और हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों को कुछ नियमों का खासतौर से पालन करना चाहिए. जो भी लोग इन नियमों का पालन नहीं करता है उसे मां दुर्गा के प्रकोप को भोगना पड़ता है.
नवरात्रि में भूलकर न करें ये काम
1. बहुत से लोग नवरात्रि के दौरान घर में कलश स्थापना करते हैं. ऐसे में ध्यान रखें वहां जल रहा अखंड ज्योत बुझे नहीं. इसके साथ ही जिस कमरे में कलश स्थापना की हो या अखंड ज्योति जला रखी हैं उसे कभी खाली न छोड़ें.
2. जिसने नवरात्रि का व्रत किया है उसके चप्पल, जूते और चमड़े से बने बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
3. नवरात्र के दौरान लहसुन, प्याज और मांस, मछली, शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.
4. दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करते समय किसी से भी बात नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से पूजा अधूरा मानी जाती है.
5. नवरात्रि में उपवास करने वालों को फलहारी करना चाहिए.
6. नवरात्र के नौ दिनों तक अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है.
7. मां दुर्गा की पूजा काले कपड़े पहन कर कभी नहीं करना चाहिए. पूजा लाल या पीले रंग के कपड़े पहनकर ही करें.
8. नवरात्रि का व्रत रखने वालों को पूरे नौ दिन बाल, नाखून और दाढ़ी मूंछ नहीं कटवाना चाहिए.
9. व्रत करने वालों को दिन में कभी नहीं सोना चाहिए.
10. व्रत करने वाले को नवरात्रि के दौरान ब्रह्मचार्य का पालन करना चाहिए.