Chaitra Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा को प्रसन्न करना बहुत आसान होता है. इस समय मात्र जाप करने से ही आपको सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. इस समय मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए भक्त सप्तशती का पाठ करते हैं, ये पाठ संस्कृत में है, इसलिए इसका जाप करने में काफी समय लग जाता है. अगर आप नवरात्रि में सप्तशती का पाठ नहीं कर पा रहे हैं, तो आप केवल नवार्ण मंत्र का जाप करें. इससे आपको नौ दुर्गा के आशीर्वाद की प्राप्ति होगी और इसी के साथ महालक्ष्मी, महाकाली और महासरस्वती भी आपसे प्रसन्न होंगी. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में नवार्ण मंत्र के बारे में बताएंगे, साथ ही इसके फायदे क्या होते हैं.
ये भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2023 : इस वस्तु को हरे रंग के कपड़े में लपेटकर करें दान, हो जाएंगे मालामाल
जानें क्या है नवार्ण मंत्र
नवार्ण मंत्र ओम - ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे।।
इस मंत्र का जाप करना बहुत ही श्रेष्ठ माना जाता है. इसे सभी देवी मंत्रों का सार तत्व माना जाता है.
नवार्ण मंत्र के जाप से ये होंगे फायदे
1. नवार्ण मंत्र का जाप करने से छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है.
2. इस मंत्र का जाप करने से बिजनेस, कारोबार और करियर में उन्नति होती है, साथ ही पद-प्रतिष्ठा की भी प्राप्ति होती है.
3. इस मंत्र का जाप करने से भय दूर हो जाता है और साहस, पराक्रम में भी वृद्धि होती है. जो व्यक्ति इस मंत्र का जाप करता है, मां काली उसकी रक्षा करती है.
4. इस मंत्र का जाप करने से कुंडली के सभी ग्रह दोष शांत हो जाते हैं.
5. अगर आपके करियर में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो इस मंत्र का जाप करें.
6. इस मंत्र का जाप करने से मां महालक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और दरिद्रता दूर हो जाती है.
7. नवार्ण मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और मानसिक शांति भी मिलती है.
8. इस मंत्र के जाप मात्र से ही पुण्य फल की भी प्राप्ति होती है.
9. अगर आप संतान सुख से वंचित हैं, तो इस मंत्र का जाप अवश्य करें.