Chaitra Navratri 2023 Date: इस बार चैत्र नवरात्रि दिनांक 22 मार्च से शुरु है, यानि कि अब नवरात्रि में केवल एक दिन ही शेष है. इस नौ दिनों के नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करने का विशेष विधि-विधान है. हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां भगवती इसी समय पृथ्वी पर अवतरित हुईं थी और अपने भक्तों पर पर दृष्टि मनाई थी. पूरे देशभर में ये त्योहार बड़े ही धूमधाम और नए-नए ढंगों से मनाई जाती है. नवरात्रि के समय हर व्यक्ति मां दूर्गा की विधिवत पूजा करता है, कि उसके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाएं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाए. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में नवरात्रि पर आवश्यक पूजा सामग्री के बारे में बताएंगे, ताकि आपके पूजा में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए और आपका जीवन सुख-समृद्धि से परिपूर्णं रहेंगे.
ये भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2023 : पहले दिन शैलपुत्री की पूजा के साथ कलश स्थापना, जानें 9 दिनों के पूजा मुहूर्त
नवरात्रि पर आवश्यक पूजा सामग्री
नवरात्रि के समय मां दुर्गा का श्रृंगार किया जाता है. पूजा के लिए मां दुर्गा की तस्वीर या फिर प्रतिमा लें. इसके बाद बिंदी, सिंदूर, काजल, मेहंदी, लाल रंग का जोड़ा मंगल सूत्र, कमरबंद, चूड़ियां, बिछुआ, पायल आदि.
कलश स्थापना की क्या है सामग्री
नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करें. ऐसा कहा जाता है कि 33 कोटि देवी-देवता कलश में होते हैं. कलश स्थापना के लिए थोड़ी सी मिट्टी, मिट्टी का ढक्कन, कलावा, नारियल, दीपक, अक्षत, हल्दी, तिलक, फूल माला, फल, मिठाई, रंगोली के लिए आटा, मिट्टी के ढक्कन, मां की प्रतिमा या तस्वीर रखने के लिए चौकी. चौकी पर लाल या फिर पीला कपड़ा पाठ के लिए दुर्गासप्तशती पुस्तक, दुर्गा चालीसा.
चैत्र नवरात्रि की तिथि
1- नवरात्रि पहला दिन 22 मार्च 2023 दिन बुधवार -मां शैलपुत्री पूजा
2- नवरात्रि दूसरा दिन 23 मार्च 2023 दिन गुरुवार - मां ब्रह्मचारिणी पूजा
3- नवरात्रि तीसरा दिन 24 मार्च 2023 दिन शुक्रवार - मां चंद्रघंटा पूजा
4- नवरात्रि चौथा दिन 25 मार्च 2023 दिन शनिवार - मां कुष्मांडा पूजा
5- नवरात्रि पांचवां दिन 26 मार्च 2023 दिन रविवार - मां स्कंदमाता पूजा
6- नवरात्रि छठवां दिन 27 मार्च 2023 दिन सोमवार - मां कात्यायनी पूजा
7- नवरात्रि सातवं दिन 28 मार्च 2023 दिन मंगलवार - मां कालरात्रि पूजा
8- नवरात्रि आठवां दिन 29 मार्च 2023 दिन बुधवार - मां महागौरी
9- नवरात्रि 9वां दिन 30 मार्च 2023 दिन गुरुवार - मां सिद्धिदात्री