Chaitra Navratri 2023 : आज चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन है, यानी कि आज का दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है. मां ब्रह्मचारिणी की पूजा संय और त्याग की भावना से की जाती है. जो आपके लक्ष्य प्राप्ति के लिए बहुत जरूरी है. हजार तपस्या करने के बाद इनका नाम तपश्चारिणी यानि की ब्रह्मचारिणी पड़ा. मां ब्रह्मचारिणी कई वर्षों तक बिना आहार लिए कठिन तपस्या की और महादेव को प्रसन्न भी किया. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन के बारे में बताएंगे, कि पूजा का शुभ मुहुर्त क्या है, मां ब्रह्मचारिणी की पूजा विधि क्या है.
ये भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2023 : जब महिषासुर ने मांगा मृत्यु का वरदान, पढ़ें ये रोचक कथा
जानें आज का शुभ मुहूर्त
मां ब्रह्मचारिणी के पूजा का शुभ मुहूर्त दिनांक 22 मार्च को रात 08 बजकर 20 मिनट से लेकर दिनांक 23 मार्च यानी कि आज रात 06 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. अब ऐसे में इसमें दो शुभ मुहूर्त भी है.
पहला (उत्तम मुहूर्त )- सुबह 06 बजकर 22 मिनट से लेकर 07 बजकर 54 मिनट तक
दूसरा (उन्नति मुहूर्त) - दोपहर 12 बजकर 28 मिनट से लेकर 01 बजकर 59 मिनट तक
इस दिन बन रहा है दो शुभ मुहूर्त
इंद्र योग - दिनांक 23 मार्च को सुबह 06 बजकर 16 मिनट से लेकर दिनांक 24 मार्च को सुबह 03 बजकर 43 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग - पूरे दिन रहेगा.
जानें क्या है मां ब्रह्मचारिणी की पूजा विधि
इसत दिन पीला या फिर सफेद वस्त्र पहनकर ही मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करें. इस दिन देवी को सफेद वस्तु अर्पित करना चाहिए. इससे भाग्य चमक उठता है. मां को शक्कर और पंचामृत का भोग लगाएं और इस मंत्र का जाप करें . ऊं ऐं नम:.
इस दिन करें ये उपाय
इस दिन मां को चांदी का वस्तु अर्पित करना चाहिए. इस दिन मां सरस्वती की भी पूजा करनी चाहिए. इससे बौद्धिक विकास होता है और करियर में आ रही सभी बाधाएं भी दूर हो जाती हैं.
इस मंत्र का करें जाप
ह्रीं श्री अम्बिकायै नम:।
या देवी सर्वभूतेषु मां ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।