Maa Kushmanda Ki Aarti: 12 अप्रैल को नवरात्र का चौथा दिन है और इस दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा देवी की पूजा का विधान है. मां कुष्मांडा का स्वरूप अत्यंत भव्य और शक्तिशाली है. देवी के स्वरूप की बात करें तो माता कुष्मांडा की आठ भुजाएं हैं. इनके सात हाथों में कमंडल, धनुष, बाण, कमल पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा हैं. आठवें हाथ में सभी सिद्धियों और निधियों को देने वाली जप माला है. कुष्मांडा की सवारी शेर है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इनकी विधिपूर्वक पूजा करने से जीवन में चल रहे हर तरह के दुखों से छुटकारा मिलता है. इस दिन देवी को गुड़हल का फूल जरूर चढ़ाएं. इसके अलावा नवरात्र के चौथे दिन आपको मां कूष्मांडा की ये आरती जरूर पढ़नी चाहिए. इससे काफी लाभ मिलता है. यहां पढ़ें मां कुष्मांडा की पूरी आरती.
मां कुष्मांडा आरती ( Maa Kushmanda Ki Aarti)
कुष्मांडा जय जग सुखदानी।
मुझ पर दया करो महारानी॥
पिगंला ज्वालामुखी निराली।
शाकंबरी माँ भोली भाली॥
लाखों नाम निराले तेरे ।
भक्त कई मतवाले तेरे॥
भीमा पर्वत पर है डेरा।
स्वीकारो प्रणाम ये मेरा॥
सबकी सुनती हो जगदंबे।
सुख पहुँचती हो माँ अंबे॥
तेरे दर्शन का मैं प्यासा।
पूर्ण कर दो मेरी आशा॥
माँ के मन में ममता भारी।
क्यों ना सुनेगी अरज हमारी॥
तेरे दर पर किया है डेरा।
दूर करो माँ संकट मेरा॥
मेरे कारज पूरे कर दो।
मेरे तुम भंडारे भर दो॥
तेरा दास तुझे ही ध्याए।
भक्त तेरे दर शीश झुकाए॥
मां कुष्मांडा मंत्र
सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां कुष्मांडा शुभदास्तु मे।
मां कूष्मांडा बीज मंत्र
ऐं ह्री देव्यै नम:
मां कूष्मांडा की स्तुति मंत्र
या देवी सर्वभूतेषु माँ कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
ये भी पढ़ें -
Navratri Shubh Sanket: नवरात्र पर अगर दिख जाएं ये 5 संकेत, तो समझें मां दुर्गा आपके घर पधार चुकी हैं
Vastu Tips For Ghatsthapna: वास्तु शास्त्र के अनुसार चैत्र नवरात्रि में घटस्थापना की सही दिशा क्या है? यहां जानें
Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि में इस तरह लिखें राम का नाम, मिलेंगे 5 बड़े फायदे
Source : News Nation Bureau