Chaitra Navratri 2023 : इस दिन से शुरू है चैत्र नवरात्रि, जानें डेट और टाइम

नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. चैत्र नवरात्रि जल्द ही शुरू होने जा रही है. चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की विधि-विधान से पूजा की जाए तो मां प्रसन्न होकर आपके घर को धन धान्य से भर देती हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
234 23 04

Navratri 2023( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Chaitra Navratri 2023 : हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व (Navratri) का विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार, एक साल में चार नवरात्रि मनाई जाती हैं. चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा दो गुप्त नवरात्रि भी हैं, जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. चैत्र नवरात्रि जल्द ही शुरू होने जा रही है. चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की विधि-विधान से पूजा की जाए तो मां प्रसन्न होकर आपके घर को धन धान्य से भर देती हैं. नवरात्रि का महापर्व देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.

बता दें, मां दुर्गा को सुख-समृद्धि की देवी भी कहा जाता है. नवरात्रि के दिनों में लोग अपने घरों में अखंड ज्योति जलाते हैं और इन नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा करते हैं. नवरात्र में कलश स्थापना (Ghatasthapana Time) का भी विधान है. ऐसे में इस साल नवरात्रि कब से शुरू हो रही है, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त कब है? आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें : Aaj ka rashifal : वृष राशि वालों को परिश्रम से मिलेगा बड़ा लाभ, जानें कैसा होगा आपका दिन 

चैत्र नवरात्रि 2023: तिथि और मुहूर्त -

इस वर्ष चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च को रात 10 बजकर 52 मिनट से शुरू होगी. अगले दिन 22 मार्च 2023 को रात 8 बजकर 20 मिनट पर यह तिथि भी समाप्त हो जाएगी. वहीं उदय तिथि के अनुसार, 22 मार्च 2023 से नवरात्रि का प्रारंभ होगा.

अष्टमी और नवमी तिथि का महत्व -

नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व होता है. इस साल चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि 29 मार्च 2023 को है. वहीं नवमी तिथि 30 मार्च 2023 को है. इन दोनों दिनों में कन्या पूजन किया जाता है. कहते हैं इसके बिना 9 दिन की पूजा अधूरी मानी जाती है. इसलिए समय और दिन का खास ध्यान रखें. 

navratri 2023 Chaitra Navratri 2023 Date Chaitra Navratri 2023 start date chaitra navratri 2023 shubh yoga chaitra Navratri 2023 Ghatasthapana Date chaitra Navratri 2023 Ghatasthapana Time
Advertisment
Advertisment
Advertisment