Chaitra Purnima 2023 : इस दिन करें ये 5 उपाय , चंद्र दोष से मिलेगी मुक्ति

चैत्र पूर्णिमा देनांक 06 अप्रैल दिन गुरुवार को है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Chaitra purnima 2023

Chaitra purnima 2023( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Chaitra Purnima 2023 : चैत्र पूर्णिमा दिनांक 06 अप्रैल दिन गुरुवार को है. वहीं इसी दिन हनुमान जयंती भी है. इस दिन स्नान-दान करने का खास महत्व है. इससे व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है और व्यक्ति के सभी पाप दूर हो जाते हैं. साथ ही रात्रि के समय चंद्र देव की पूजा भी अवश्य करना चाहिए, इससे चंद्र दोष से भी मुक्ति मिल जाती है. अब ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में चैत्र पूर्णिमा के दिन कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिन उपायों को करने से वधन और वैभव में वृद्धि होती है, साथ ही मां लक्ष्मी भी जल्द प्रसन्न होती हैं. 

ये भी पढ़ें - Hanuman Jayanti 2023 Date: हनुमान जयंती के दिन इस समय पूजा करने से बचें, वरना हो जाएगा अपशगुन

चैत्र पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 
दिनांक 05 अप्रैल दिन बुधवार को सुबह 09: 19 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 06 अप्रैल को सुबह 10:04 मिनट पर इसकी समाप्ति होगी. इस दिन अभिजित मुहूर्त सुबह 11:59 मिनट से लेकर दोपहर 12:49 मिनट तक रहेगा.

इस दिन करें ये आसान ज्योतिष उपाय
1. चैत्र पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को लाल रंग का वस्त्र और सुहाग की सामग्री चढ़ाना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती है. इससे आर्थिक संकटों से मुक्ति मिल जाती है और सुख-सौभाग्य में भी वृद्धि होती है. 

2. पीपल के पेड़ में मां लक्ष्मी का वास होता है. इस दिन सुबह स्नान के बाद पीपल की जड़ को जल और कच्चा दूध अर्पित करें. साथ ही बताशा और 5 प्रकार की मिठाई का भोग लगाएं. इससे मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती है और घर में धन वृद्धि भी होती है. 

3. पूर्णिमा वाले दिन कमल गट्टे की माला से मां लक्ष्मी के महामंत्र का जाप करें. इससे मां लक्ष्मी वरदान देती हैं.
 ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:

4. इस दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर एक स्वास्तिक बनाएं और जल, हल्दी का प्रयोग करें. अपने मुख्य द्वार पर आम या फिर अशोक के पत्तों का तोरण लगाएं. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. 

5. चैत्र पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करें. इससे आपके दांपत्य जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आएगी. 

चंद्र दोष के लिए करें ये उपाय 
पूर्णिमा की रात में चंद्रमा को दूध, जल और अक्षत चढ़ाएं. उसके बाद बीज मंत्र का जाप करें. खीर का भोग लगाएं और उसे दान कर दें. इससे चंद्र दोष से आपको मुक्ति मिल जाएगी. 

news nation videos news nation live Chaitra Purnima 2023 chaitra purnima 2023 date chaitra purnima 2023 jyotish upay chaitra purnima 2023 astro tips for money how to get maa laxmi blessings
Advertisment
Advertisment
Advertisment