Chanakya Niti Tips: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छे संस्कार सीखें और बड़े होकर उनका नाम रोशन करें. इसके लिए वे कड़ी मेहनत भी करते हैं, लेकिन आचार्य चाणक्य के अनुसार कई बार मां-बाप की कुछ आदतें ही बच्चों के व्यवहार को बिगाड़ने का कारण बन जाती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में, जिन्हें आज ही बदल लेना चाहिए ताकि बच्चों पर इसका नकारात्मक असर न पड़े.
कड़वी भाषा का प्रयोग
बच्चों के सामने कभी भी कड़वी या अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. क्योंकि बच्चे वही सीखते हैं जो वे अपने माता-पिता को करते हुए देखते हैं. यदि मां-बाप की वाणी मधुर होगी, तो बच्चे भी मधुरभाषी बनेंगे।.
झूठ बोलने की आदत
अगर माता-पिता हमेशा झूठ बोलते हैं, तो यह आदत बच्चों में भी आ सकती है. यह उनके भविष्य को खराब कर सकती है. इसलिए, चाणक्य के अनुसार, माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों के सामने सच्चाई का आदर्श प्रस्तुत करें.
सम्मान की कमी
अगर माता-पिता अपने बच्चों, परिवार या एक-दूसरे का सम्मान नहीं करते, तो बच्चे भी यही आदतें सीखते हैं. भविष्य में यह आदत उनके लिए नुकसानदायक हो सकती है. इसलिए, बच्चों को दूसरों का सम्मान करना सिखाएं और खुद भी इस आदत का पालन करें.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)